गांडेय में 155 बूथ में डाले जाएंगे मतदान
गांडेय विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार को सभी 155 बूथों पर मतदान होगा। प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है, जिसमें पोलिंग पार्टी और पुलिस की तैनाती शामिल है। बूथों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं और कुल...
गांडेय, प्रतिनिधि। गांडेय विधानसभा चुनाव को लेकर बुधवार को गांडेय प्रखंड विभिन्न क्षेत्रों में सभी 155 बूथों पर मतदाता वोट डालकर प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। मतदान को लेकर प्रशासन की ओर से पूरी तैयारी कर ली गई है। सभी बूथों पर पोलिंग पार्टी और पुलिस पार्टी पहुंच चुकी है। बूथों पर लाइव वेबकास्टिंग को लेकर सीसीटीवी कैमरे लगाए जा चुके हैं। पोलिंग पार्टी बूथों में पहुंचकर मतदान को लेकर कागजी तैयारी करने में जुट गए हैं। बता दें कि गांडेय प्रखंड में कुल 1 लाख 33 हजार 297 मतदाता हैं जिसमें पुरुष वोटरों की संख्या 68 864 और महिला वोटरों की संख्या 64432 और थर्ड जेंडर की संख्या 1 है। इस विषय में गांडेय सीओ ने कहा कि सभी पोलिंग पार्टी व प्रशासनिक टीम 155 बूथों पर पहुंच चुकी है। वहीं 31 रिजर्व पोलिंग पार्टी को आईएसआर सेंटर में रखा गया है। प्रशासन सभी बूथों में निर्बाध तरीके से ज्यादा से ज्यादा मतदान कराने को लेकर कटिबद्ध है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।