800 किलो जावा महुआ व 05 ट्रैक्टर बालू जब्त
सरिया में एफएसटी टीम ने भगत सिंह चौक के पास से बालू ले जा रहे पांच ट्रैक्टर जब्त किए। चालक फरार हो गए। ट्रैक्टर को सरिया थाना को सौंपा गया। पोखरियाडीह में 800 किलो जावा महुआ और 50 लीटर शराब भी जब्त कर...
Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहSun, 3 Nov 2024 01:38 AM
सरिया, प्रतिनिधि। सरिया में एफएसटी टीम ने शनिवार को छापेमारी कर भगत सिंह चौक के नजदीक से बालू ले जा रहे पांच ट्रैक्टर को जब्त किया वहीं ट्रैक्टर चालक फरार हो गए। टीम ने जब्त ट्रैक्टर को सरिया थाना को सुपुर्द कर दिया है। खनन विभाग को मामले की जानकारी दे दी गई है। थाना प्रभारी आलोक कुमार सिंह ने बताया कि इसी टीम ने पोखरियाडीह में एक स्थान पर छापेमारी कर करीब 800 किलो जावा महुआ एवं 50 लीटर शराब भी जब्त की है। जिसे मौके पर ही नष्ट कर दिया गया। इन दोनों छापेमारी में टीम के स्वर्ण सिंह, चरण सिंह, पुअनि ए डी लकड़ा शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।