सीसीएल के मेडिकल कैंप में 135 लोगों की जांच
गिरिडीह में शुक्रवार को सीसीएल सीएसआर योजना के तहत एक नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में 135 लोगों की जांच की गई और मुफ्त दवाइयाँ वितरित की गईं। शिविर का उद्घाटन सीसीएल गिरिडीह...
गिरिडीह, प्रतिनिधि। सीसीएल सीएसआर स्कीम के तहत फ्री मेडिकल कैंप का आयोजन शुक्रवार को पतरोडीह पंचायत भवन में किया गया। मेडिकल कैंप में 135 लोगों की जांच व इलाज किया गया। इस दौरान लोगों के बीच नि:शुल्क दवा का भी वितरण किया गया। कैंप का उदघाटन सीसीएल गिरिडीह कोलियरी के पीओ जीएस मीणा ने किया। कैंप में सीसीएल गिरिडीह के डिप्टी सीएमओ डॉ. परिमल सिन्हा, डॉ एस एस मेहरा व डॉ अनुराग के द्वारा ब्लड प्रेशर, ब्लड सुगर आदि की जांच की गई। डॉ परिमल सिन्हा ने बताया कि इस तरह के कैंप का आयोजन सीसीएल गिरिडीह एरिया के द्वारा लगातार किया जा रहा है। कहा कि आगे भी मेडिकल कैंप, ब्लड ग्रपिंग कैप और ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया जाएगा। कैंप के सफल आयोजन में कबरीबाद के मैनेजर श्रवण कुमार, राजीव यादव, एसपी आर्या, सिस्टर प्रतिमा, सुनीता कुमारी, खुर्शीद आलम आदि ने भूमिका निभाई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।