Hindi Newsझारखंड न्यूज़गिरिडीहFree Medical Camp Organized by Khidmat Foundation for 130 Children in Giridih
मदरसा के 130 बच्चों का हुआ स्वास्थ्य चेकअप
गिरिडीह में खिदमत फाउंडेशन ने बुलाकी रोड अहले हदिश मदरसा में नि:शुल्क मेडिकल कैंप लगाया। इस कैंप में 130 बच्चों का स्वास्थ्य चेकअप किया गया और उन्हें नि:शुल्क दवा दी गई। डॉ. मोहम्मद आजाद और डॉ. फरहा...
Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहThu, 14 Nov 2024 12:45 AM
Share
गिरिडीह, प्रतिनिधि। खिदमत फाउंडेशन ने बुधवार को बुलाकी रोड अहले हदिश मदरसा में नि:शुल्क मेडिकल कैंप लगाया। जिसमें मदरसा के 130 बच्चों का स्वास्थ्य चेकअप किया गया और नि:शुल्क दवा भी दी गई। एक दिवसीय इस कैंप में डॉ. मोहम्मद आजाद और चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ. फरहा आजाद द्वारा बारी-बारी से मदरसा के बच्चों का चेकअप किया गया। मौके पर डॉ. आजाद ने कहा कि बदले मौसम के चलते कुछ बच्चे सर्दी, खांसी से पीड़ित थे, जिनका चेकअप किया गया और नि:शुल्क दवा दी गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।