Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsFree Medical Camp Organized by CCL in Giridih Over 289 People Benefited

नि:शुल्क मेडिकल कैंप में हुई 289 लोगों की स्वास्थ्य जांच

नि:शुल्क मेडिकल कैंप में हुई 289 लोगों की स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन पंचायत भवन महेशलुंडी में किया गया। सीसीएल गिरिडीह क्षेत्र द्वारा एनसीआरएपी फ

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहTue, 25 Feb 2025 05:42 PM
share Share
Follow Us on
नि:शुल्क मेडिकल कैंप में हुई 289 लोगों की स्वास्थ्य जांच

गिरिडीह, प्रतिनिधि। सीसीएल गिरिडीह एरिया द्वारा मंगलवार को निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन पंचायत भवन महेशलुंडी में किया गया। सीसीएल गिरिडीह क्षेत्र द्वारा एनसीआरएपी फंड के तहत आयोजित इस कैंप का उदघाटन गिरिडीह एरिया के महाप्रबंधक गिरीश कुमार राठौर, मुखिया शिवनाथ साव, रालोजपा के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार राज, सीसीएल के सीएमओ डॉ परिमल सिन्हा, डॉ एस एस मेहरा, डॉ अनुराग कुमार आदि ने फीता काटकर किया। नि:शुल्क मेडिकल कैंप में स्वास्थ्य जांच कराने के लिए ग्रामीणों की भीड़ उमड़ी। जिसमें 289 लोगों ने स्वास्थ्य जांच कराई। वहीं कैंप में जीएम राठौर ने करीब 200 लोगों के बीच प्राथमिक चिकित्सा किट का वितरण किया। इस दौरान बताया गया कि शिविर का उद्देश्य स्थानीय समुदाय को सुलभ एवं गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना था, जिसमें विशेष रूप से चिकित्सा परामर्श एवं उपचार की सुविधा उपलब्ध कराई गई। बताया कि सीसीएल द्वारा एनसीआरएपी फंड के तहत तीसरी बार नि:शुल्क मेगा मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। जिसका लाभ ग्रामीणों ने बढ़ चढ़कर उठाया।

बताया गया कि शिविर में डॉ एक के अंसारी (फिजीशियन), डॉ जसीम अख्तर (फिजीशियन), डॉ एनपी सिंह (बीएचएमएस), डॉ के नीलोत्पल कुमार (डेंटल सर्जन), डॉ राकेश रंजन (बाल रोग विशेषज्ञ), डॉ पीके साहू व डॉक्टर योगेश कुमार ने मरीजों के स्वास्थय की जांच की। इस दौरान डॉक्टरों ने मरीजों को उचित परामर्श भी दिए। लोगों के बीच दवा का भी वितरण किया गया। कैंप को सफल बनाने में सीसीएल अधिकारियों, महेशलुंडी पंचायत के प्रतिनिधियों व लंकास्टर हॉस्पिटल के चिकित्सा कर्मियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें