Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsFraudulent Aadhaar Card Scheme Exposed in Tisri Fake Centers Charging High Fees

तिसरी: फर्जी तरीके से आधार कार्ड बनाने का मामला उजागर

तिसरी में सीएससी और स्टूडियो की आड़ में फर्जी आधार कार्ड बनाने का गोरखधंधा उजागर हुआ है। बीडीओ मनीष कुमार की जांच में पता चला कि एक दुकान पर लोगों से 500 और सुधारने के लिए 300 रुपए लिए जा रहे थे। यह...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहSat, 15 Feb 2025 03:16 AM
share Share
Follow Us on
तिसरी: फर्जी तरीके से आधार कार्ड बनाने का मामला उजागर

तिसरी, प्रतिनिधि। तिसरी में सीएससी और स्टूडियो की आड़ में मोटी रकम लेकर फर्जी तरीके से आधार कार्ड बनाने का गोरखधंधा चल रहा है। ऐसा ही मामला गुरुवार को तिसरी के बीडीओ मनीष कुमार द्वारा की गई जांच के दौरान उजागर हुआ है। बताया गया कि तिसरी स्थित संत मैरिज स्कूल के सामने दुकान खोलकर बिहार के किसी व्यक्ति के आईडी से फर्जी तरीके से लोगों का आधार कार्ड बनाने और सुधारने का काम किया जा रहा था। केंद्र व दुकान संचालक द्वारा आधार कार्ड बनाने के लिए प्रति व्यक्ति से 500 रुपए और आधार कार्ड सुधारने के एवज में 300 रुपए लिया जा रहा था। यह अवैध धंधा पिछले कई माह से चल रहा था। लेकिन किसी को इसकी भनक तक नहीं लगी थी। गुरुवार को किसी व्यक्ति ने तिसरी में अवैध तरीके से आधार कार्ड केंद्र संचालित किए जाने की बीडीओ मनीष कुमार से शिकायत की। जिसे बीडीओ ने गंभीरता से लिया और त्वरित कार्रवाई करते हुए वह तिसरी पुलिस के साथ उक्त केंद्र जा धमके। इसके बाद बीडीओ मनीष कुमार ने केंद्र संचालक से पूछताछ की। इस दौरान बीडीओ द्वारा पूछे जाने पर केंद्र संचालक ने स्वीकार करते हुए कहा कि वह पहले आधार कार्ड बनाने का काम करता था किंतु हो हल्ला होने के कारण चार दिन पहले से आधार कार्ड बनाने का काम बंद कर दिया है। इसके बाद बीडीओ द्वारा केंद्र में रखे सभी दस्तावेजों और कंप्यूटर को खंगाला गया। इस दौरान जांच के कर्म में आधार कार्ड बनाने की पुष्टि होने व संचालक द्वारा स्वीकार करने के बाद बीडीओ ने पूरी जानकारी हासिल करने के लिए उक्त केंद्र संचालक को थाना ले गए और आगे की कार्रवाई में जुट गए हैं। बता दें कि तिसरी बाजार में भी कई सीएससी केंद्र में फर्जी तरीके से आधार कार्ड बनाने और सुधारने का काम किया जाता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें