Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsFraud Case 14 26 Lakh Rupees Scam in Giridih Involving Multiple Accused

14.26 लाख रुपए की ठगी मामले में तीन के विरुद्ध प्राथमिकी

गिरिडीह में 14 लाख 26 हजार 100 रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। राहुल कुमार सिंह ने बिहार के समस्तीपुर जिले के विशाल राय और उसके सहयोगियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। आरोप है कि उन्होंने चिप्स...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहSun, 9 March 2025 03:41 AM
share Share
Follow Us on
14.26 लाख रुपए की ठगी मामले में तीन के विरुद्ध प्राथमिकी

गिरिडीह, प्रतिनिधि। 14 लाख 26 हजार 100 रुपए की ठगी किये जाने का एक मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में मुफस्सिल थाना में बिहार के समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र के समर्था गावं निवासी राहुल कुमार सिंह की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। प्राथमिकी में पश्चिम बंगाल के पश्चिम बर्द्धमान जिले के मोचीपारा थाना क्षेत्र के तनवी अपार्टमेंट बागुनआरा निवासी विशाल राय, उसके सहयोगी राहुल मिश्रा एवं मनतोस को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। ये सभी मिलकर प्रियांशी इंटरप्राइजेज के नाम से कंपनी चलाते हैं। वहीं राहुल सिंह मेटल वेब मिनरल्स के नाम से व्यवसाय करते हैं। मुफस्सिल पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है। कैसे हुई ठगी: राहुल का कहना है कि विशाल राय उनका पूर्व परिचित है। फोन पर उसका सिल्को मैनेजनेस जिगिंग चिप्स 42 रूपये प्रति किलो की दर से बिक्री करने की बात विशाल रॉय से हुई थी जिसके बाद विशाल ने व्हाट्सएप पर चिप्स का फोटो भी खींच कर भेजा था। इसके बाद उसके द्वारा आर्डर भेजा गया और उसके कहे अनुसार ट्रांसपोर्टर द्वारा ट्रक उनके कहे पते पर भेज दिया गया। इसके बाद उसने ट्रक को शिवम आयरन एवं स्टील कंपनी लिमिटेड जामबाद उदनाबाद में लगवा दिया। 10 फरवरी 2025 को उनके ट्रक में सिल्को मैनेजनेस जिगिंग चिप्स लोड करवा दिया जिसके बाद उसने माल का पैमेंट मांगा और कहा कि इसके बाद गाड़ी यहां से डिलीवर हो जायेगा। 11 फरवरी 2025 को राहुल ने विशाल के बताये एक्सिस बैंक के खाते में 11 लाख 81 हजार 100 रुपए अपने बैंक खाता से ट्रांसफर कर दिया तथा 02 लाख 45 हजार रूपये नकद शिवम प्लांट के गेट के बाहर उन्हें भुगतान कर दिया। इसके बाद उसने अपनी कंपनी प्रियांश इंटरप्राइजेज के नाम से उसके व्हाट्सएप नंबर पर दो बार गलत बिल भेज दिया। इसकी शिकायत पर पर वह बोला कि बिल रद्द कर दिया है और व सही एवं शुद्ध बिल बनाने की बात कह टाल-मटोल करने लगा। विशाल का सहयोगी राहुल मिश्रा एवं मनतोस से संपर्क कर बिल भेजने की बात कहने पर उन लोगों ने भी टाल मटोल किया। उन लोगों ने न तो बिल दिया और ना ही उनकी गाड़ी को शिवम कारखाना से डिलीवर कराया।

माल का नहीं किया था भुगतान: राहुल ने बताया कि शिवम कारखाना के कर्मचारी से उसे पता चला कि माल की कीमत का भुगतान नहीं किया गया है, जिस कारण ट्रक डिलीवर नहीं किया जा रहा है। इस संबंध में जब हमने विशाल रॉय और उनके सहयोगी राहुल मिश्रा एंव मनतोस से बात की तो वे लोग टाल मटोल करने लगे और उनका फोन रिसीव करना बंद कर दिया। कई बार फोन करने पर भी वे लोग उनका फोन रिसीव नहीं किया। इसके बाद उन्हें ज्ञात हुआ कि उक्त लोगों ने उनके साथ षडयंत्र रच कर धोखाधड़ी की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें