Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsFraud Allegations Sahdev Gosain Accuses Anil Gosain and Surendra Rana of Land Grab

फर्जीवाड़ा कर जमीन हथियाने की साजिश की शिकायत

जमुआ के सहदेव गोसाईं ने पुलिस को आवेदन देकर अनिल गोसाईं और सुरेंद्र राणा पर आरोप लगाया है कि उन्होंने उनके भाइयों की जमीन हड़पने की साजिश की है। सहदेव का कहना है कि अनिल ने उनसे सादे कागज पर हस्ताक्षर...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहFri, 17 Jan 2025 03:54 PM
share Share
Follow Us on

जमुआ। बिरनी थाना क्षेत्र के बराय निवासी सहदेव गोसाइं ने जमुआ पुलिस को एक आवेदन पत्र लिखकर जमुआ थाना क्षेत्र के पोबी निवासी अनिल गोसाईं और सुरेंद्र राणा के विरुद्ध फर्जी तरीके से उनके भाईयों की जमीन हड़पने की साजिश रचने का आरोप लगाया है। पुलिस को दिए आवेदन में सहदेव ने कहा है कि वे चार भाई हैं। तीन भाई पोबी में रहते हैं, जबकि वे बराय में रहते हैं। दोनों जगह की सम्पति पैतृक है। आपसी समझौते के तहत वे बराय की सम्पति पर काबिज हैं, और उनके तीन भाई पोबी की सम्पति पर काबिज हैं। सहदेव के मुताबिक उन्होंने पोबी निवासी अनिल गोसाईं से 25 हजार 5 सौ रुपये कर्ज लिया था। कुछ दिन पूर्व अनिल और सुरेंद्र राणा उनसे एक सादे कागज पर हस्ताक्षर करा लिया। अब अनिल पोबी में रहने वाले मेरे भाइयों को कह रहा है कि बड़े भाई ने पोबी की जमीन का एग्रीमेंट उसके नाम से कर दिया है। सहदेव के मुताबिक यह धोखाधड़ी है । कर्ज के पैसे का भुगतान वही करेंगे। इसमें उनके भाइयों का कोई लेना देना नहीं है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें