Hindi Newsझारखंड न्यूज़गिरिडीहFoundation Laid for Open Stadium in Bengabad to Promote Sports

बेंगाबाद में विधायक कल्पना सोरेन ने स्टेडियम की रखी आधारशिला

बेंगाबाद में झामुमो विधायक कल्पना मुर्मू सोरेन ने एनआरइपी के तहत 4.66 करोड़ रुपए की लागत से ओपेन स्टेडियम की आधारशिला रखी। विधायक ने कहा कि खेलकूद को बढ़ावा देने के लिए यह स्टेडियम बनाया जा रहा है,...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहSat, 7 Sep 2024 08:44 PM
share Share

बेंगाबाद। बेंगाबाद में एनआरइपी के तहत 4.66 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले ओपेन स्टेडियम की गांडेय की झामुमो विधायक कल्पना मुर्मू सोरेन ने शनिवार को आधारशिला रखी। मौके पर आयोजित सादे समारोह में विधायक ने कहा कि शरीर की संरचना को स्वस्थ रखने के लिए कसरत जरूरी है। खेलकूद को बढ़ावा देने के लिए बेंगाबाद में ओपेन स्टेडियम की आधारशिला रखी गई है। बेंगाबाद में लंबे समय से स्टेडियम निर्माण की मांग की जा रही थी। स्टेडियम के निर्माण होने से युवा व बच्चे इसका लाभ ले सकेंगे। यहां वालीबॉल, जैबलिन थ्रो, खोखो सहित कई तरह के खेल खेल सकेंगे। मौके पर राज्यसभा सांसद डा. सरफराज अहमद, संवेदक बंटी सिंह, जिला अध्यक्ष संजय सिंह, मुखिया प्रतिनिधि विजय सिंह, पवन सिंह, पवन राम सहित अन्य लोग मुख्य रूप से उपस्थित थे।

बेंगाबाद सामुदायिक अस्पताल में नए लैब का उद्घाटन

गांडेय विधायक कल्पना सोरेन ने शनिवार को बेंगाबाद सामुदायिक अस्पताल में नए लैब का उद्घाटन किया। मौके पर विधायक ने कहा कि लैब में 13 प्रकार की जांच की सुविधा उपलब्ध करायी गयी है। इसके लिए लैब टैक्निशियन, ऑपरेटर और डॉक्टर की व्यवस्था भी की गई है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य कर्मियों के लिए सरकार खड़ी है। कोविड काल में स्वास्थ्य कर्मी अपनी जान की परवाह किए बगैर और अपने परिवार की चिंता को छोड़कर दिन रात लोगों की सेवा देने का काम किया है। स्वास्थ्य कर्मी इसके लिए धन्यवाद के पात्र हैं। मौके पर गिरिडीह सिविल सर्जन शिव प्रसाद मिश्रा, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा रेखा झा, लैब इंचार्ज जितेंद्र कुमार, बीपीएम अरविंद कुमार सहित कई अन्य स्वास्थ्य कर्मी, सहिया और सहिया साथी मुख्य रूप से उपस्थित थी।

पुनर्बहाली की खुशी में पोषण सखियों ने लगाए ठुमके

बेंगाबाद प्रखंड परिसर में शनिवार को जिले भर से आई पोषण सखियों द्वारा आयोजित आभार कार्यक्रम के मौके पर विधायक कल्पना सोरेन ने कहा कि पोषण सखी दीदीयों की पुनर्बहाली उनकी कड़ी मेहनत और संघर्ष का परिणाम है। बहाली में विलंब होने के लिए विधायक कल्पना सोरेन ने पोषण सखियों से माफी मांगी है। कहा कि पोषण सखियों के साथ राज्य सरकार खड़ी है। उन्होंने कहा कि दीदी हेमंत दादा के साथ खड़ी है, तो झारखंड में उनका कोई बाल बांका नहीं कर सकता है। विधायक के आगमन पर पोषण सखियों ने विधायक के समर्थन में जमकर नारेबाजी की। फिर से बहाल होने की खुशी में पोषण सखियों ने बैंड बाजे के साथ ठुमका लगाकर खुशी का इजहार किया। पोषण सखियों ने एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर जश्न भी मनाई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें