Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsForward Block Leader Rajesh Yadav Addresses PDS Issues in Ghaghra Village

‘कार्डधारियों के राशन की नहीं रुक रही है चोरी

बेंगाबाद के घाघरा गांव में फॉरवर्ड ब्लॉक नेता राजेश यादव ने जनसंपर्क अभियान चलाया। ग्रामीणों ने पीडीएस में राशन वितरण में गड़बड़ी की शिकायत की। यादव ने राशन वितरण में चोरी रोकने के लिए कमीशन बढ़ाने और...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहWed, 8 Jan 2025 02:02 AM
share Share
Follow Us on

बेंगाबाद, प्रतिनिधि। फॉरवर्ड ब्लॉक नेता राजेश यादव ने प्रखंड क्षेत्र के घाघरा गांव में जनसंपर्क अभियान चलाया और ग्रामीणों की समस्या से रू बरू हुए। ग्रामीणों से पीडीएस की दुकानों से राशन वितरण में गड़बडी किये जाने की शिकायत मिली। ग्रामीणों की सुनने के बाद फॉरवर्ड ब्लॉक नेता ने कहा कि डोर स्टेप डिलीवरी (डीएसडी) के तहत प्रखंड के गोदामों से राशन डिस्पैच में धड़ल्ले से होने वाली नाजायज कटौती और पीडीएस संचालकों को मिलनेवाले कमीशन की दर कम होने की वजह से भी लगातार हो-हल्ला के बावजूद गरीबों के राशन वितरण में चोरी रुक नहीं रही है। इसलिए फॉरवर्ड ब्लॉक सरकार से राशन डीलरों के कमीशन की दर बढ़ाने अथवा पीडीएस संचालकों के लिए पर्याप्त मानदेय निर्धारित करने के साथ-साथ गोदाम के स्तर से होने वाली नाजायज कटौती पर भी कड़ाई से रोक लगाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि, प्रखंड के गोदाम में कटौती मामले में पीडीएस संचालकों के साथ भी हैसियत देखकर व्यवहार करते हैं। कमजोर और मजबूत पीडीएस संचालकों के साथ दोहरा मापदंड अपनाया जाता है। कथित दमदार संचालकों से कटौती कम और कमजोर समझे जाने वाले संचालकों से राशन की कटौती अधिक होती है। जबकि कमजोर संचालकों को नीचे कार्डधारकों का आक्रोश का सामना करना पड़ता है। प्रखंड में राशन की कटौती अधिक होने के कारण सभी कार्डधारकों को राशन नहीं दे पाते और ज्यादा झमेला होने पर घर से लगाकर राशन देना पड़ता है। उन्होंने ऐसे ही जन सवालों पर 16 जनवरी को बेंगाबाद पहुंचने की अपील लोगों से की। मौके पर फॉरवर्ड ब्लॉक नेता शिवनंदन यादव, रामलाल मंडल सहित शिबू पंडित, शांति मोसेमत, जामिया देवी, शांति मोसेमत, जामिया देवी, धर्मी देवी, पेमिया देवी, आरती कुमारी, सबिता कुमारी, सोनिया देवी, हेमिया देवी, रीता देवी, बसंती देवी, मालती देवी, कविता देवी, काम्या बीबी, दुलारी देवी, पूनम देवी सहित कई अन्य मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें