कार्यकर्ता कमर कसकर विधानसभा चुनाव में लग जाएं: राजकुमार
तिसरी के अग्रवाला स्कूल में माले के कार्यकर्ताओं की बैठक हुई, जिसमें पूर्व विधायक राजकुमार यादव ने आगामी विधानसभा चुनावों पर चर्चा की। उन्होंने भाजपा की नाकामियों को उजागर किया और भ्रष्टाचार के...
तिसरी, प्रतिनिधि। तिसरी के अग्रवाला स्कूल के पुराने भवन परिसर में गुरुवार को माले के प्रखंड सचिव भोला साव की अध्यक्षता में पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक की गई। मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक राजकुमार यादव उपस्थित थे। बैठक में मुख्य रूप से आगामी विधान सभा चुनाव को लेकर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। वहीं क्षेत्र के अंतिम व्यक्ति से मिलकर पार्टी से जोड़ने का तथा भाजपा की नाकामियों को लोगों को बताने का निर्णय लिया गया। पूर्व विधायक राजकुमार यादव ने कहा कि विधानसभा चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। कार्यकर्ता अभी से ही कमर कस कर चुनाव की तैयारी में लग जाएं। ताकि हर बूथ में जीत दर्ज करायी जा सके। उन्होंने कहा कि इस बार विधानसभा चुनाव में 2014 का इतिहास दोहराने का काम किया जाएगा। पूरे क्षेत्र में लाल लहर है। धनवार की जनता जनार्दन बदलाव चाहती है। उन्होंने कहा कि कोडरमा से अन्नपूर्णा देवी के सांसद बनने और बाबूलाल मरांडी के विधायक बनने के बाद तिसरी, गावां और धनवार सहित पूरे कोडरमा लोकसभा क्षेत्र में भ्रष्टाचार सिर चढ़कर बोल रहा है। प्रखंड कार्यालय हो या फिर अंचल कार्यालय और थाना हो, यहां बगैर चढ़ावे का किसी भी व्यक्ति का काम नहीं होता है। गरीब मजलुमों को एक काम कराने में चप्पल घिस जाता है। फिर भी काम नहीं होता है। नल जल योजना भी भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई है। किसी भी पंचायत व गांव में उक्त योजना के तहत घरों तक नल से जल नहीं पहुंचाया गया है। आलम यह है कि कहीं बगैर बोरिंग के स्ट्रक्चर खड़ा कर दिया गया है, तो कहीं पुराने और खराब पड़े चापाकालों में ही कनेक्शन करके पैसे की निकासी कर ली गई है। उन्होंने नल जल योजना की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की है। बहरहाल, राजकुमार यादव ने कहा कि भ्रष्टाचार का मामला हो या फिर बढ़ते अपराध का मामला हो, भाजपा इन मामलों को लेकर कभी भी आवाज नही उठाती है। उन्होंने सूबे की हेमंत सोरेन की सरकार से भी राज्य में बढ़ते अपराध और अपराधियों पर नकेल कसने की मांग की है। उन्होंने कहा कि तिसरी के युवक अनिल यादव की हत्या में शामिल सभी आरोपियों को पुलिस अविलम्ब गिरफ्तार करने का काम करे वरना जोरदार आंदोलन किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।