प्रवासी मजदूर की मौत के बाद गम्हरियाटांड़ पहुंचे पूर्व विधायक
धनवार के पूर्व विधायक राजकुमार यादव ने तिसरी के गम्हारियाटांड़ गांव में मृतक राहुल कुमार के परिवार से मुलाकात कर सांत्वना दी और हर संभव मदद का आश्वासन दिया। राहुल की गुजरात में तबीयत बिगड़ने से मौत हो...
तिसरी, प्रतिनिधि। धनवार के पूर्व विधायक राजकुमार यादव सोमवार को तिसरी के मुखिया किशोरी साव और अन्य पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ तिसरी के गम्हारियाटांड़ गांव गए। जहां पर उन्होंने मृतक राहुल कुमार के पीड़ित परिवार से मिलकर सांत्वना दिया और हर मौके पर मदद करने का भरोसा दिया। इस दौरान पूर्व विधायक ने पीड़ित परिवार को सहयोग राशि मदद के रूप में दी। बता दें कि पिछले दिनों तिसरी गम्हारियाटांड़ के निवासी किशुन तुरी के पुत्र राहुल यादव गुजरात के किसी फैक्ट्री में काम करता था। गुजरात में ही उसकी तबीयत बिगड़ गई और वह अपने भाई के साथ तिसरी स्थित घर लौटने लगा। इसी क्रम में रास्ते में ही मर्ज बढ़ गया और उसकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई। जिसके कारण राहुल ने बस में ही दम तोड़ दिया। हालांकि किस बीमारी से उसकी मौत हुई है। इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। बहरहाल, युवक राहुल की असमय मौत की खबर सुनकर पूर्व विधायक राजकुमार यादव पीड़ित परिवार से मिलने मृतक राहुल के घर आ पहुंचे। राजकुमार यादव ने कहा कि क्षेत्र में रोजगार का कोई साधन नहीं रहने की वजह से आए दिन इन इलाकों से युवाओं का पलायन हो रहा है। तिसरी और गावां में माइका का कारोबार भी बंद हो गया है जिसके कारण क्षेत्र में बेरोजगारी बढ़ गई और ग्रामीण इलाकों में भुखमरी जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है। उन्होंने कहा कि लोग बड़ी ही उम्मीद से महानगरों में कमाने के लिए जाते हैं। लेकिन उधर से प्रवासी मजदूरों की लाश ही आती है। उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार को इन इलाकों में भी कोई उद्योग खुलवाने का काम करना चाहिए। ताकि बेरोजगारों को गांव में ही काम मिल सके और कमाने के लिए प्रदेश नहीं जाना पड़े। इससे बेरोजगार युवकों की कमाई भी हो जाएगी और जान भी नहीं जाएगी। इस दौरान पूर्व विधायक ने गांव के अन्य महिला, पुरुषों से मिलकर कुशल क्षेम पूछा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।