चोरी पर अंकुश लगाने के लिए ग्राम रक्षा समिति का गठन
जमुआ में थाना प्रभारी मणिकांत कुमार की अध्यक्षता में पंचायत प्रतिनिधियों की बैठक हुई। बैठक में ग्रामीण क्षेत्रों में चोरी की बढ़ती घटनाओं पर चिंता व्यक्त की गई। चोरी पर अंकुश लगाने के लिए ग्राम रक्षा...
जमुआ। गुरुवार को जमुआ थाना परिसर में थाना प्रभारी मणिकांत कुमार की अध्यक्षता में थाना क्षेत्र के सभी पंचायत प्रतिनिधियों की एक बैठक आहुत की गई। बैठक में जमुआ थाना क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों में आए दिन घट रही चोरी की घटनाओं पर चिंता व्यक्त की गई। चोरी की घटना पर अंकुश लगाने के लिए थाना प्रभारी के सुझाव पर अब सभी गांवों में ग्राम रक्षा समिति गठित करने का निर्णय लिया गया। बैठक में कहा गया कि ग्राम रक्षा समिति की अगुवाई में संबंधित पंचायत के मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, वार्ड सदस्य पंचायत के अपने अपने सभी गांवों में रात्रि गश्त कर चोरी की घटना पर अंकुश लगा सकते हैं। समिति बंद घरों की भी सूचना थाना प्रशासन को देगें। बैठक में मुखिया उमेश यादव हरला पंचायत, अबूजर नुमानी काजीमघा, मुस्तकीम अंसारी, देवी दास, पूर्व मुखिया महेंद्र प्रसाद, राजीव रंजन कुमार, रंजीत कुमार मंडल, गफूर अंसारी, सच्चिदानंद सिंह समेत थाना क्षेत्र के दर्जनों पंचायत प्रतिनिधि शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।