Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsForest Fires Erupt in Parasnath Urgent Need for Awareness Among Villagers

पारसनाथ के जंगलों में आग सुलगनी शुरू, जड़ी-बूटियां हो रही बर्बाद

गर्मी की शुरुआत होते ही पारसनाथ के जंगलों में आग लगने लगी है। बुधवार को पहाड़ की तराई क्षेत्र में आग लग गई। स्थानीय युवाओं और वन विभाग ने आग पर काबू पाया, लेकिन ग्रामीणों के बीच जागरूकता की आवश्यकता...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहThu, 27 March 2025 02:44 AM
share Share
Follow Us on
पारसनाथ के जंगलों में आग सुलगनी शुरू, जड़ी-बूटियां हो रही बर्बाद

पीरटांड़, प्रतिनिधि। गर्मी की शुरुआत होते ही पारसनाथ के जंगलों में आग सुलगने लगी है। बुधवार को पहाड़ की तराई क्षेत्र में जंगल में आग लगने की शुरुआत हो गई है। आग लगने से क्षेत्र की हरियाली के साथ-साथ जड़ी बूटियां जलकर राख हो रही है। हालांकि स्थानीय युवाओं व वन विभाग की तत्परता के कारण आग पर काबू पा लिया गया है। पर जंगल की हरियाली बचाने के लिए गांव के ग्रामीणों के बीच जागरुकता की जरूरत है। गर्मी आने के साथ ही पहाड़ के जंगलों में आग लगती है। बताया जाता है कि गर्मी की दस्तक के साथ महुआ का सीजन चालू होते ही पारसनाथ की हरियाली में खतरा मंडराने लगा है। गर्मी की शुरुआत से ही पारसनाथ में आग सुलग रही है। बुधवार देर शाम पहाड़ की तराई इलाका में आग सुलग गई। धीरे धीरे आग विकराल रूप ले ही रहा था कि स्थानीय युवकों को भनक लग गई। स्थानीय युवा व वन विभाग की तत्परता के कारण आग पर काबू पा लिया गया है। बताते चलें कि पारसनाथ के जंगलों में हरियाली के बीच महुआ के असंख्य पेड़ हैं। महुआ ग्रामीणों के लिए रोजगार का भी साधन है। महुआ से ग्रामीणों को अच्छी कमाई हो जाती है। इस लिहाज से महुआ चुनने के लिए गांव के ग्रामीण साफ सफाई के उद्देश्य से आग लगा देते हैं। हालांकि आग लगाने से दुष्परिणाम से ग्रामीण अनभिज्ञ हैं। जंगल में आग फैलने से महुआ चुनने में थोड़ी सहूलियत जरूर होती है पर आग धीरे धीरे पहाड़ की हरियाली को नष्ट कर देता है। जंगल में फैलती आग से बेशकीमती जड़ी बूटियों के अलावा जंगली जानवर के जीवन पर भी आफत बन जाती है। पारसनाथ इलाके में वन सरंक्षण अथवा जंगल को आग से बचाने के लिए ग्रामीणों को जागरूक करने की जरूरत है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें