अड़वारा पहाड़ में एक सप्ताह से लगी है आग
बगोदर प्रखंड के अड़वारा पहाड़ में पिछले एक सप्ताह से आग लगी हुई है, जिससे कई पेड़-पौधे जल चुके हैं। आग बुझाने के लिए ग्रामीणों की टीम ने प्रयास किया, लेकिन आग पर पूरी तरह से काबू नहीं पाया जा सका।...

बगोदर, प्रतिनिधि। बगोदर प्रखंड क्षेत्र के अड़वारा पहाड़ में आग लगी हुई है। एक सप्ताह पूर्व लगी आग तेजी से पहाड़ में फैल चुकी है। इससे बड़ी संख्या में हरे-भरे पेड़-पौधे झुलस गए हैं। पहाड़ में आग लगने की सूचना मिलने पर आग को बुझाने के लिए ग्रामीणों की एक टीम पहाड़ में पहुंचकर आग को बुझाने का प्रयास किया। हालांकि आग पर पूरी तरह से काबू नहीं पाया गया है। आग बुझाने के लिए प्रयास करनेवालों में भाकपा माले नेता पवन महतो, विजय सिंह, हेमलाल महतो, विभा पुष्पा दीप, शिशिर कुमार, रुपेश कुमार, रीतलाल सिंह, विनय कुमार सिंह आदि शामिल हैं। बता दें कि गर्मी की दस्तक के साथ ही इलाके के पहाड़ों और जंगलों में लगातार आग लग रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।