Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsForest Department Seizes Timber Worth 25 000 from Baramsia Jungle

25 हजार का बोटा लकड़ी जब्त

गावां वन विभाग की टीम ने शनिवार को बरमसिया जंगल से 25 हजार मूल्य का बोटा लकड़ी जब्त किया। यह कार्रवाई गुप्त सूचना पर की गई थी। लकड़ी को गावां वन प्रक्षेत्र कार्यालय में रखा गया है। वनपाल ने बताया कि ईंट...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहSun, 9 March 2025 03:45 AM
share Share
Follow Us on
25 हजार का बोटा लकड़ी जब्त

गावां, प्रतिनिधि। गावां वन विभाग की टीम ने शनिवार को बरमसिया जंगल से 25 हजार मूल्य का बोटा लकड़ी जब्त किया है। वन विभाग ने यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की है। जब्त लकड़ी को गावां वन प्रक्षेत्र कार्यालय में लाकर रखा गया है। वनपाल राजेन्द्र प्रसाद ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि ईंट भट्ठा में खपाने के उद्देश्य से बरमसिया जंगल में सखुआ एवं जलवान की लकड़ी को काटकर रखा गया है। सूचना के सत्यापन के बाद उक्त स्थल से लकड़ी को जब्त कर लिया गया। कहा कि मामले में वन अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है। अभियुक्तों का नाम पता लगाया जा रहा है। मौके पर वनरक्षी सुरेश महतो, हीरालाल पंडित, जिलाजित कुमार आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें