खुरचुट्टा-तीनघरवा में आरा मिल पर छापा, लाखों की लकड़ियां जब्त
बेंगाबाद में वन विभाग ने खुरचुट्टा के तीनघरवा में अवैध आरा मिल के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। टीम ने छापा मारकर मशीनों और लकड़ी को जब्त किया। संचालक मौके से फरार हो गए। वन प्रमंडल पदाधिकारी मनीष तिवारी के...
बेंगाबाद। हरिला पंचायत के खुरचुट्टा तीनघरवा में वन विभाग की टीम ने बुधवार दोपहर अवैध आरा मिल के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। वन विभाग की टीम आरा मिल में छापा मारकर जेसीबी मशीन से मिल घर को धाराशायी कर दिया और मशीन सहित एक ट्रैक्टर से अधिक डंप की गई लकड़ी को जब्त कर लिया। वन विभाग की टीम के पहुंचते ही मिल संचालक फरार हो गये। वन प्रमंडल पदाधिकारी मनीष तिवारी के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है। वन प्रमंडल पदाधिकारी के निर्देश पर रेंजर सुरेश रजक के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। गठित टीम द्वारा खुरचुट्टा के तीनघरवा गांव में अवैध आर मिल में छापामारी की गई। इस दौरान गंभार, अकेशिया, सेमल सहित कई अन्य इमारती लकड़ियों को जब्त किया गया। जब्त लकड़ियां व मशीन, जेनरेटर आदि बेंगाबाद रेंज ऑफिस ले जाया गया। इधर रेंजर सुरेश रजक ने कहा कि क्षेत्र में किसी परिस्थिति में अवैध आरा मिल संचालन नहीं होने दिया जाएगा।
बतला दें कि वन विभाग द्वारा आरा मिल के खिलाफ लागातार की जा रही कार्रवाई से बेंगाबाद प्रखंड क्षेत्र के शत प्रतिशत अवैध आरा मिलों को बंद कर दिया गया है, लेकिन तीनघरवा और बदवारा में आरा मिल संचालित था। विभाग को इसकी गुप्त सूचना मिली थी। सूचना के अधार पर तीनघरवा में अवैध आरा मिल में छापामारी की गई है परंतु बदवारा में अवैध आरा मिल बदस्तूर संचालन होने की सूचना मिली है। छापेमारी टीम में मुख्य रूप से प्रभारी वनपाल दिवाकर कुमार तांती, वनरक्षी छोटू दास, पप्पु कुमार शर्मा, बिनोद कुमार, रोहित पंडित आदि शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।