आग लगने से नगदी सहित एक लाख की संपत्ति राख
बगोदर थाना क्षेत्र के मुंडरो अंतर्गत हेठ टोला में शनिवार को एक खपरैल मकान में आग लग गई। आग लगने से 10 हजार नगदी और एक लाख रुपए से अधिक की संपत्ति जलकर राख हो गई। स्थानीय निवासी ने बिजली के शॉट सर्किट...

बगोदर, प्रतिनिधि। बगोदर थाना क्षेत्र के मुंडरो अंतर्गत हेठ टोला में शनिवार शाम एक खपरैल मकान में आग लग गई। तेजी से आग पूरे मकान को अपनी चपेट में ले लिया। इससे खपरैल मकान में लगाए गए लकड़ी व बांस जलते हुए पूरे घर तक फैल गया। इससे घर में रखे 10 हजार नगदी सहित एक लाख रुपए से अधिक की संपत्ति जलकर राख हो गयी। स्थानीय निवासी सह पूर्व पंचायत समिति सदस्य जगदीश प्रसाद महतो ने बताया कि बिजली के शॉट सर्किट से मकान में आग लगने की संभावना है। बताया कि हेठ टोला के सिधवा टोला निवासी कारू महतो के घर में अगलगी की यह घटना हुई है। ग्रामीणों के प्रयास से आग पर काबू तो पा लिया गया मगर तब तक देर हो गई थी और घर में रखे 10 हजार नगदी सहित घर में रखे खाद्य पदार्थ, कपड़ा सहित एक लाख से अधिक की संपत्ति जलकर राख हो गई। भुक्तभोगी ने आपदा राहत के तहत क्षतिपूर्ति की भरपाई के लिए मुआवजा दिए जाने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।