पॉल्ट्री फार्म में लगी आग, मुर्गियां समेत तीन लाख की संपत्ति जली
सरिया के मोकामो पंचायत में एक पॉल्ट्री फार्म में आग लगने से लगभग 2500 मुर्गी के बच्चे और 3 लाख रुपये की सम्पत्ति जलकर खाक हो गई। संचालकों ने शिकायत दर्ज कराई है कि आग जानबूझकर लगाई गई थी। ग्रामीणों ने...
सरिया, प्रतिनिधि। सरिया के मोकामो पंचायत के करतवाटांड़ में संचालित एक पॉल्ट्री फार्म में रविवार रात आग लग गयी जिस पर ग्रामीणों के सहयोग से काबू पाया गया लेकिन तब तक आग की चपेट में आकर लगभग 2500 सौ मुर्गी के बच्चे, चीक्स दाना और छप्पर सहित लगभग 3 लाख रुपये की सम्पत्ति जलकर खाक हो गयी। इस बाबत संचालक इस्लाम अंसारी व तनवीर अंसारी ने बताया कि हर रोज की भांति बारह बजे रात के बाद हमलोग फॉर्म को बंद कर घर चले गए थे। रात के करीब तीन बजे आग लगने की सूचना ग्रामीणों ने फोन पर दी तब ग्रामीणों के सहयोग से ही आग पर काबू पाया गया। प्रभावितों का कहना है कि फार्म में जान बूझकर आग लगायी गयी, इसे लेकर सरिया थाना में आवेदन देकर शिकायत भी दर्ज करायी गयी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।