Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsFinancial Literacy Week Empowering Rural Women in India

वित्तीय साक्षरता सप्ताह में दी गई बैंकिग सम्बन्धी जानकारी

धनवार प्रखंड क्षेत्र के सिरसाई पंचायत में वित्तीय साक्षरता सप्ताह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में ग्रामीण महिलाओं को बैंकिंग और केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी दी गई। प्रशिक्षकों ने महिलाओं को...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहTue, 25 Feb 2025 05:41 PM
share Share
Follow Us on
वित्तीय साक्षरता सप्ताह में दी गई बैंकिग सम्बन्धी जानकारी

खोरीमहुआ, प्रतिनिधि। धनवार प्रखंड क्षेत्र के सिरसाई पंचायत में भारतीय रिज़र्व बैंक के वित्तीय साक्षरता केंद्र के जिला प्रभारी अमनदीप गुप्ता के मार्गदर्शन में वित्तीय साक्षरता सप्ताह आयोजित किया गया। जहां ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को बैंकिंग से सम्बंधित जानकारी दी गई। जिसमें बतौर प्रशिक्षक वित्तीय साक्षरता केंद्र के सीएफएल इंचार्ज गौतम कुमार राय, बैंक ऑफ इंडिया के बीसी अमित रविदास, वित्तीय साक्षरता केंद्र के प्रशिक्षक किशोर मुर्मू और बबन कुमार राय उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को केंद्र सरकार की योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना और अटल पेंशन योजना की जानकारी दी गई। इन योजनाओं के लाभ और आवेदन प्रक्रिया को सरल तरीके से समझाकर, ग्रामीणों को वित्तीय रूप से सक्षम बनने के लिए प्रोत्साहित किया गया।

साथ ही ग्रामीणों ने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना और अटल पेंशन योजना और बच्चियों का सुकन्या समृद्धि योजना का खाता भी खोला गया। वहीं एफएलसी आरपी सुषमा पाण्डेय ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं आज भी बैंकिंग तथा सरकार की योजनाओं से अनभिज्ञ हैं। कहा कि ऐसे प्रशिक्षणों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है। महिलाओं को अपने शिक्षा के साथ अपने अधिकार की भी जानकारी दी जा रही है। कहा कि भारतीय रिज़र्व बैंक का यह प्रयास ग्रामीण क्षेत्रों में वित्तीय जागरूकता को बढ़ावा देने और समावेशन को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इस दौरान सोनी देवी, सुनीता देवी, गुड़िया देवी, प्रियंका देवी, आशा देवी सहित दर्जनों महिलाएं शामिल थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें