Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsFinancial Literacy Awareness Program Held in Sariya with Regional Bank Officials

कैलाटांड़ में वित्तीय साक्षरता सह जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन

सरिया प्रखंड के कैलाटांड़ पंचायत सचिवालय में एक वित्तीय साक्षरता सह जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि आर सी पी रजक और अन्य विशिष्ट अतिथियों ने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहTue, 6 May 2025 04:51 PM
share Share
Follow Us on
कैलाटांड़ में वित्तीय साक्षरता सह जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन

सरिया। सरिया प्रखंड के कैलाटांड़ पंचायत सचिवालय में मंगलवार को वित्तीय साक्षरता सह जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि क्षेत्रीय प्रबंधक झारखण्ड राज्य ग्रामीण बैंक आर सी पी रजक एवं विशिष्ट अतिथि सरिया के शाखा प्रबंधक अमरनाथ सचदेव, जे एस एल पी एस के फील्ड थिमेटीक कोऑर्डिनेटर जय प्रकाश कुमार वर्मा कैलाटांड़ पंचायत के मुखिया मनोज गुप्ता, एफ एल सी सुचिता वर्मा उपस्थित थे। कार्यक्रम में सर्वप्रथम अतिथियों को बुके से सम्मानित किया गया। अतिथियों के द्वारा संयुक्त रुप से प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना की लाभुक कंचन देवी पति अशोक साव को दो लाख का डेमो चेक दिया गया।

विदित हो कि इनके पति अशोक साव की बीमारी से मृत्यु हो गई थी। समूह की सक्रिय महिला बिंदु कुमारी ने बीमा कराने के लिए प्रोत्साहित किया था। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि समूह की दीदी पल आजीविका से जुड़े और ग़रीबी रेखा से बाहर निकले तथा बैंक लिंकेज, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दिए । कार्यक्रम में शाखा प्रबंधक ने वित्तीय साक्षरता के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम को जय प्रकाश कुमार वर्मा, मुखिया मनोज गुप्ता, सीसी पंकज कुमार वर्मा, सुचिता वर्मा, बीआरपी दुलार चंद शर्मा, बैंक सखी पूनम महतो, सदानंद सिंह ने सम्बोधित किया। कार्यक्रम में बिंदु कुमारी, संगीता कुमारी, संजू कुमारी, गीता देवी, रीना कुमारी, मीनू कुमारी, सावित्री देवी, चिंता देवी, निशा देवी, रिंकू देवी, अंजनी देवी, कांति, ललिता, प्रमिला, रेनू देवी समेत सैकड़ों दीदी उपस्थित थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें