Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsFinal Match of DPL 8 Cricket Tournament Held in Bagodar - United 11 Team Emerges Victorious

डीवीएल 8 क्रिकेट टूर्नामेंट पर यूनाइटेड 11 का कब्जा

बगोदर के तिरला पंचायत में आजाद हिन्द युवा क्लब द्वारा आयोजित डीपीएल 8 क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच रविवार को हुआ। यूनाइटेड 11 डोरियो ने ब्लैक पैंथर सरिया को हराकर खिताब जीता। मैन ऑफ द मैच मो शाहीद...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहMon, 13 Jan 2025 03:45 AM
share Share
Follow Us on

बगोदर, प्रतिनिधि। बगोदर प्रखंड के तिरला पंचायत अंतर्गत डोरियो मैदान में आजाद हिन्द युवा क्लब डोरियो के द्वारा आयोजित डीपीएल 8 क्रिकेट टूर्नामेंट मैच का फाइनल मुकाबला रविवार को खेला गया। जिसमें यूनाइटेड 11 डोरियो और ब्लैक पैंथर सरिया (बागोडीह) के बीच मुकाबला हुआ। यूनाइटेड टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। इस तरह से पहले बल्लेबाजी करने उतरी ब्लैक पैंथर टीम ने निर्धारित आठ ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 64 रन बनाया। इसके जवाब में खेलने उतरी यूनाइटेड 11 टीम ने 7 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य को पूरा करते हुए टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम कर लिया। यूनाइटेड 11 डोरियो टीम के कप्तान मो शाहीद जमाल मैन ऑफ द मैच घोषित हुए जबकि इसी टीम के अभिषेक मैन ऑफ द सीरीज घोषित हुआ। आजाद हिन्द युवा क्लब डोरियो के द्वारा विजेता टीम यूनाइटेड 11 को 70 हजार रुपये व कप मुखिया सरिता साव के हाथों दिलाया गया जबकि उप विजेता ब्लैक पैंथर टीम को पंचायत समिति सदस्य संजीदा बेगम के हाथों 35 हजार नगद व कप दिलाया गया।

मौके पर उपस्थित पूर्व प्रमुख मुस्ताक अंसारी, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि फारुख अंसारी, पूर्व मुखिया अनवर अंसारी, सदर दायिम अंसारी, वार्ड सदस्य इमामूल हक, शिक्षकों में मो हाफीज, राजू साव, जगदीश प्रसाद सहित टूर्नामेंट के आयोजन में सहयोग करने वाले तमाम लोगों को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया। मौके पर उपस्थित आयोजन समिति के बैजनाथ महतो ने बताया कि 6 जनवरी को टूर्नामेंट का आगाज हुआ था। जिसमें कुल 48 टीमों ने भाग लिया था। टूर्नामेंट में गिरिडीह, हजारीबाग, बोकारो, धनबाद और कोडरमा जिले के टीमों ने हिस्सा लिया था। खेल के दौरान देशभक्ति की भी झलक देखने को मिली। मौके पर जहां तिरंगा झंडा लहर रहा था वहीं फाइनल मुकाबला शुरु होने के पूर्व राष्ट्रीय गान भी गाया गया। टूर्नामेंट को सफल बनाने में आजाद हिन्द युवा क्लब के अध्यक्ष शाहीद जमाल, सचिव विनय कुमार, कोषाध्यक्ष शहनवाज आलम आदि का सराहनीय योगदान रहा। इधर मैच देखने के लिए मैदान में बड़ी संख्या में खेल प्रेमियों की भीड़ लगी हुई थी, जिसमे महिलाएं भी शामिल थीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें