Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsFilaria Elimination Program Launched in Bengabad 161 Booths Set Up

161 बुथों पर लोगों को फलेरिया का दवा खिलाई गई

बेंगाबाद में फलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत 161 बुथों पर लोगों को दवा दी गई। यह अभियान 10 फरवरी से 25 मार्च तक चलेगा, जिसमें 300 कर्मियों और 32 सुपरवाइज़र को तैनात किया गया है। मधवाडीह पंचायत में...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहMon, 10 Feb 2025 05:10 PM
share Share
Follow Us on
161 बुथों पर लोगों को फलेरिया का दवा खिलाई गई

बेंगाबाद, प्रतिनिधि। फलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत सोमवार को बेंगाबाद प्रखंड के 161 बुथों पर लोगों को फलेरिया का दवा खिलाई गई। बेंगाबाद सामुदायिक अस्पताल में डा आशीष शेखर, बीपीएम अरविंद कुमार, लेखा प्रबंधक बिंदु कुमारी, लैब टेक्निशियन जीतेंद्र कुमार, एमटीएस संजीव कुमार आदि ने अस्पताल फलेरिया का दवा खिलाकर 10 फरवरी से लेकर 25 मार्च तक चलने वाली इस अभियान का अगाज किया है। बीपीएम ने कहा कि अभियान की सफलता को लेकर प्रखंड क्षेत्र में 161 बुथ बनाये गये हैं, और इसकी मोनेटरिंग के लिए 300 कर्मी और 32 सुपरवाइज़र को तैनात किया गया है। कार्यक्रम के पहला दिन बुथ पर दवा खिलाई गई। अभियान के दूसरे दिन से घर घर जाकर लोगों को फलेरिया का दवा खिलाया जाएगा। इधर मधवाडीह पंचायत में मुखिया मो सद्दीक अंसारी ने आंगनबाडी सेंटर में स्वयं फलेरिया की दवा खाकर पंचायत स्तर पर इस कार्यक्रम की शुरुआत की गई। मौके पर आंगबाडी सेविका सहित पंचायत प्रतिनिधि शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें