सीसीएल स्टोर से 15 लाख की चोरी मामले में पिता-पुत्र गिरफ्तार
गिरिडीह में सीसीएल कोलियरी के बनियाडीह स्टोर में 15 लाख रुपए के सामान की चोरी की घटना में पुलिस ने पिता-पुत्र इरसाद अली और हसरत अली को गिरफ्तार किया है। इनकी गिरफ्तारी के बाद कई चोरी किए गए सामान भी...

गिरिडीह, प्रतिनिधि। सीसीएल गिरिडीह कोलियरी के बनियाडीह स्टोर में सेंधमारी कर 15 लाख रुपए के सामान चोरी किये जाने का मामले में पुलिस को सफलता मिल गयी है। पुलिस ने चोरी में शामिल दो चोरों को गिरफ्तार किया है। दोनों पिता-पुत्र हैं। साथ ही उनकी निशानदेही पर चोरी किये गये कई सामान को बरामद किया है जिसमें मोटर पंप आदि शामिल है। गिरफ्तार लोगों में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बरवाडीह निवासी इरसाद अली एवं हसरत अली शामिल है। गिरफ्तारी के बाद दोनों पिता-पुत्र से पुलिस ने आवश्यक पूछताछ की और इसके बाद शनिवार को दोनों को केंद्रीय कारा गिरिडीह भेज दिया। पुलिस अब चोरी में शामिल अन्य आरोपियों की धर पकड़ के लिए माथापच्ची करने में जुट गयी है। पिता-पुत्र से पूछताछ में पुलिस को कई अहम जानकारी भी मिली है।
कैसे हुई गिरफ्तारी : दरअसल, सीसीएल स्टोर में 23 अप्रैल की अहले सुबह सेंधमारी कर चोरी के वारदात को अज्ञात अपराधियों द्वारा अंजाम दिया गया था। वारदात के बाद मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो की अगुवाई में पुलिस मामले की तफ्तीश शुरू की। पुलिस ने सीसीएल के लोहा चोरों को लेकर आवश्यक छानबीन की। साथ ही सीसीएल से चोरी किये गये लोहा एवं अन्य उपकरण को खरीदने वालों की खोज खबर शुरू की। इसी बीच पुलिस को चोरी की वारदात में शामिल चोरों को लेकर सुराग हाथ लगा। इसके बाद पुलिस ने बरवाडीह में छापामारी कर मामले में इरसाद अली एवं हसरत अली पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही उनकी निशानदेही पर सीसीएल स्टोर से चोरी गये कई सामान बरामद कर लिया।
दीवार में छह फीट ऊंची मारी थी सेंध : बता दें कि स्टोर के दीवार में सेंधमारी कर इस चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया था। इस संबंध में सीसीएल सुरक्षा विभाग में सुरक्षा इंचार्ज के पद पर कार्यरत नकुल कुमार नायक ने मुफस्सिल थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी। 22 अप्रैल को बनियाडीह स्टोर में होम गार्ड मो अफजल व संदीप रजक 10 बजे रात से सुबह 06 बजे तक ड्यूटी पर तैनात थे। सुबह साढ़े तीन बजे तक स्टोर में सबकुछ ठीक था। इसी बीच जमीन से छह फीट ऊंची दीवार पर सेंध लगाकर 15 लाख रुपये के सामान की चोरी कर ली गई। दीवार में छह फीट ऊंची दीवार में सेंधमारी इसलिए की गई कि स्टोर में अंदर से दीवार में छह फीट ऊंचा तक लोहा का दीवार बनाया गया है। ताकि कोई बाहर से सेंधमारी कर अंदर नहीं घुस सके परंतु चोरों ने लोहा की दीवार के कारण दीवार में छह फीट ऊंची सेंध लगाई। लगभग एक से डेढ़ घंटे के अंदर अज्ञात चोरों द्वारा इस वारदात को अंजाम दिया गया था। इससे स्पष्ट है कि चोरी में कई और लोग शामिल होगें। पुलिस पिता-पुत्र को गिरफ्तार करने के बाद इस वारदात में शामिल अन्य चोरों की धर पकड़ के लिए माथापच्ची कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।