पिकअप वैन व बाइक में टक्कर, एक व्यक्ति की मौत
बेंगाबाद में शनिवार सुबह एक पिकअप वैन और बाइक के बीच टक्कर हो गई। हादसे में 55 वर्षीय नवल किशोर सिंह गंभीर रूप से घायल हुए, जो इलाज के दौरान दम तोड़ गए। वे मजदूर थे और तीन बेटों और पत्नी को छोड़ गए।...
बेंगाबाद, प्रतिनिधि। बेंगाबाद-देवघर एनएच पथ पर डाकबंगला के पास शनिवार सुबह पिकअप वैन और बाइक के बीच आमने सामने टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि सड़क दुर्घटना के बाद पिकअप वैन सड़क किनारे पलट गई और 55 वर्षीय बाइक सवार नवल किशोर सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। इलाज के लिए गिरिडीह ले जाने के क्रम में उन्होंने अपना दम तोड़ दिया। गिरिडीह सदर अस्पताल में जांच के बाद चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर बेंगाबाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को शव सौंप दिया है। मृतक के बारे में पता चला है कि वह जेरूआडीह पंचायत के नगरी गांव का रहनेवाला था। वे मजदूरी करते थे। मौत के बाद वे पत्नी और तीन पुत्रों को भगवान भरोसे छोड़ गया है। सड़क हादसे में मजदूर की हुई मौत से परिजनों का रो रोकर हाल बेहाल बना हुआ है। बताया जाता है कि नवल किशोर सिंह घर से निकलकर बाइक से डाकबंगला चौक पहुंचे ही थे कि मधुपुर से बेंगाबाद की ओर सब्जी का खाली ट्रे लेकर तेज रफ्तार से जा रही पिकअप वैन बाइक में सीधी टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में बाइक पर सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने पर स्थानीय मुखिया राजकुमार व बेंगाबाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। घायल बाइक सवार को परिजन इलाज के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल ले जा रहे थे। अस्पताल ले जाने के क्रम में उनकी मौत हो गई। मौके पर पिकअप वैन पलट गयी थी। सड़क दुर्घटना के बाद चालक और खलासी फरार बताया जाता है। पुलिस ने पिकअप वैन को जब्त कर लिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।