रजिस्टर टू की छायाप्रति नहीं मिलने से किया रोड जाम
तिसरी प्रखंड के किसान, जो 8 महीने से रजिस्टर टू की छायाप्रति का इंतजार कर रहे थे, ने मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। उनका कहना है कि बिना रजिस्टर की छायाप्रति, वे अपनी जमीन की पहचान नहीं कर पा रहे हैं और...
तिसरी, प्रतिनिधि। तिसरी प्रखंड के 32 मौजा के रजिस्टर टू की छायाप्रति एनआर कटाने के 8 माह बाद भी अंचल कार्यालय से नहीं मिलने से आक्रोशित किसान जनता पार्टी के लोगों ने गुरुवार को तिसरी-गिरिडीह व गावां मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। हालांकि कुछ ही देर में तिसरी के थाना प्रभारी रंजय कुमार, भाजपा नेता मनोज यादव व मुखिया किशोरी साव ने लोगों को समझा बुझाकर मुख्य सड़क से जाम हटवा दिया। इस दौरान किसान जनता पार्टी के महिला-पुरुष हाथ में हस्तलिखित तख्ती लेकर जुलूस की शक्ल में नारा लगाते हुए ब्लॉक मोड़ के पास आ धमके। इसके बाद लोगों ने सड़क पर बैठकर तिसरी-गिरिडीह मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। सड़क पर बैठे लोग तिसरी प्रखंड के 32 मौजा के रजिस्टर टू की छाया प्रति की मांग कर रहे थे। इस दौरान सड़क जाम कर रहे लोगों ने अंचल विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। लोगों का कहना था कि वेलोग आठ माह पहले ही आरटीआई से 32 मौजा के रजिस्टर टू की छाया प्रति की मांग की थी। लेकिन अभी तक उनलोगों को रजिस्टर टू की छायाप्रति नहीं मिली है। जिससे गांव के लोग अपनी जमीन की पहचान नहीं कर पा रहे हैं। यही नहीं रजिस्टर टू की छायाप्रति नहीं रहने की वजह से उनलोगों की जमीन दूसरे लोग अतिक्रमण कर रखे हैं और क्षेत्र के गरीब मजलूम अपनी ही जमीन से बेदखल हो गए हैं। उक्त पार्टी के एलिजाबेथ मुर्मू ने कहा कि रजिस्टर टू की छायाप्रति के लिए 8 माह पहले ही विभिन्न गांवों के दर्जनों लोग अंचल कार्यालय में एनआर कटवाए थे। लेकिन इतने दिनों के बाद भी रजिस्टर टू की छायाप्रति नहीं मिली है। इधर इसकी जानकारी मिलने के बाद तिसरी के थाना प्रभारी रंजय कुमार पुलिस बल के साथ जाम स्थल पहुंचे और उन्होंने जाम कर रहे लोगों को समझा बुझाकर सड़क जाम हटवाया। तब जाकर गाड़ियों का परिचालन चालू हो पाया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।