किजपा की बैठक में 21 से चरणबद्ध आंदोलन करने का निर्णय
गिरिडीह के किसान संतोष बास्के ने सीओ के खिलाफ शिकायत की थी, लेकिन कार्रवाई न होने पर किसानों ने आंदोलन की रणनीति बनाई। 21 जनवरी से अंचल कार्यालय के समक्ष धरना देने का निर्णय लिया गया है। किसानों ने...
गिरिडीह। गिरिडीह सदर सीओ एवं उनके सहयोगियों के विरुद्ध तिलैयाटांड़ करहरबारी के किसान संतोष बास्के द्वारा मुफ्फसिल थाना में की गई शिकायत पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं होने से आक्रोशित किसानों ने मंगलवार को झंडा मैदान में बैठक कर आंदोलन की रणनीति बनाई। यह बैठक किसान जनता पार्टी के केंद्रीय कमेटी अध्यक्ष अवधेश कुमार सिंह के अध्यक्षता में की गई। बैठक में मांगों को लेकर 21 जनवरी से अंचल कार्यालय गिरिडीह के समक्ष धरना देकर चरणबद्ध आंदोलन की शुरुआत करने का निर्णय लिया गया। बैठक में पीड़ित किसान संतोष बास्के ने कहा कि झारखंड उच्च न्यायालय के आदेश एवं अपर समाहर्ता गिरिडीह के पत्र के आलोक में रजिस्टर टू के सत्यापित प्रति हेतु करहरबारी एवं आसपास मौजा के 100 आवेदन अंचल कार्यालय में जमा किए थे। विगत 9 जनवरी को अंचल कार्यालय जाकर आवेदन का रिसीविंग दिखाते हुए अंचल की कर्मी प्रतिभा से पूछा कि रजिस्टर टू का सत्यापित प्रति तैयार हुआ कि नहीं तो वो बोली कि कम से कम 1000 रुपया प्रति पन्ना के हिसाब से देना होगा। तभी रजिस्टर टू मिलेगा, नहीं तो घूमते रह जाओगे। इसकी शिकायत सीओ से की गई तो उन्होंने कहा कि रैयत और रैयत का आधार कार्ड लाओ तब रजिस्टर टू मिलेगा। मैंने अंचल अधिकारी को कहा कि रैयत मर गया है ऐसे में रैयत और रैयत का आधार कार्ड कैसे लाएं। इस दौरान सीओ ने जाति सूचक गाली देते हुए जेल भेजने का धमकी दी। इसका बाद जब मैं अपने मोबाइल से वीडियो बना रहा था तो सीओ के कहने पर वहां मौजूद चार-पांच कर्मियों ने उसे धक्का मुक्की कर मोबाइल छीन लिया और वीडियो डिलीट कर दिया। जिसकी लिखित शिकायत मुफ्फसिल थाना में किया और सीओ के चैंबर में लगे सीसीटीवी कैमरा का फुटेज निकलवाने की मांग किया हूं, पर अब तक कोई कारवाई नहीं हुई है। बैठक में सर्वसम्मति से सीओ के चैम्बर में लगे सीसीटीवी कैमरा की जांच करने एवं बिना रिश्वत का रजिस्टर टू उपलब्ध कराने की मांग को लेकर 21 जनवरी से अंचल कार्यालय गिरिडीह के समक्ष धरना देकर चरणबद्ध आंदोलन की शुरुआत करने का निर्णय लिया गया। बैठक में किजपा के सुकुल नारायण देव, भागीरथ राय, विजय कुमार, छत्रधारी सिंह, दासो मुर्मू, संतोष बास्के, जोशील मरांडी, एलिजाबेद मुर्मू, भरत गोप, पुष्पा मुर्मू, सदीक अंसारी, बबलू सोरेन, मदन तुरी, कुर्बान अंसारी आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।