सेवानिवृत्त प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी को दी विदाई
जमुआ में शुक्रवार को सेवानिवृत्त प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी मो. मोहसिन आलम का विदाई समारोह आयोजित किया गया। शिक्षकों और गणमान्य लोगों ने उनके कार्यकाल की प्रशंसा की और उज्ज्वल भविष्य की कामना की।...
जमुआ। शुक्रवार को जमुआ स्थित प्रखंड संसाधन केंद्र में सेवानिवृत्त प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी मो. मोहसिन आलम को एक समारोह आयोजित कर प्रखंड के शिक्षकों और गणमान्य लोगों ने विदाई दी। इस दौरान आलम के कार्यकाल की जमकर प्रशंसा की गई और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई। इस दौरान शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष समेत अन्य कई शिक्षकों ने गुलदस्ता देकर बीईईओ मो. मोहसिन आलम का स्वागत किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने उनकी कार्यशैली की जमकर सराहना की और कहा कि जो भी सरकारी सेवा में हैं, उन्हें एक दिन सेवानिवृत होना पड़ेगा। यह समय है उनसे अच्छी अच्छी बातों को सीखकर उसे अपने व्यवहारिक जीवन में उतारने का। अगर हम अच्छी बातों का अनुशरण कर उनके पद चिन्हों पर चलते हैं तो सभी शिक्षकों एवं पदाधिकारियों के लिए भी यह क्षण प्रेरणादायक बन जायेगा। मौके पर शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष प्रभात कुमार पांडेय, बिनोद कुमार वर्मा, अजीत राय, प्रमोद कुमार, शिवशंकर यादव, बिनोद राम गुप्ता, सबिता मिश्रा, बसंती देवी, सरिता देवी, रीता वर्मा, कुणाल कुमार, आलोक सिन्हा, अजीम अंसारी, मनोज कुमार समेत दर्जनों शिक्षक एवं शिक्षा कर्मी उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।