पारसनाथ कॉलेज में फैकल्टी डेवलपमेंट का आयोजन
डुमरी के पारसनाथ कॉलेज इसरी में आईक्यूएसी प्रकोष्ठ द्वारा फैकल्टी डेवलपमेंट कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि डॉ. बिमल कुमार मिश्रा ने नयी शिक्षा नीति 2020 पर विचार साझा किए। कार्यक्रम का...

डुमरी। पारसनाथ कॉलेज इसरी में आईक्यूएसी प्रकोष्ठ के द्वारा शुक्रवार को फैकल्टी डेवलपमेंट कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उच्चतर शिक्षण संस्थानों के परिप्रेक्ष्य में नयी शिक्षा नीति 2020 पर आधारित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आदर्श कॉलेज राजधनवार के प्राचार्य डॉ. बिमल कुमार मिश्रा उपस्थित थे। जिनका स्वागत महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. मनोज मिश्र ने बुके देकर एवं शॉल ओढ़ाकर किया। मुख्य अतिथि तथा प्राचार्य के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर व राष्ट्र गान के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गयी। आईक्यूएसी समन्वयक राज कुमार मेहता ने फैकल्टी डेवलपमेंट कार्यक्रम के उद्देश्य तथा महत्त्व पर संक्षिप्त प्रकाश डाला। तत्पश्चात एनइपी समन्वयक डॉ. पिंटू पाण्डेय ने मुख्य अतिथि के शैक्षणिक उपलब्धियों को बताते हुए नयी शिक्षा नीति के प्रमुख बिन्दुओं पर अपने विचार रखे। कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ. मनोज मिश्र, उपप्राचार्य यशवंत कुमार सिन्हा, अंग्रेजी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. योगेश प्रसाद ने भी नयी शिक्षा नीति पर अपने विचारों को रखा। कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में मुख्य अतिथि डॉ. बिमल मिश्र ने पावार पॉइंट के माध्यम से नयी शिक्षा नीति के लक्ष्य, उद्देश्य, मुख्य सिद्धान्त , तकनीकी पहलुओं समेत उच्चतर शिक्षण संस्थानों के मानक, पाठ्यक्रम अपेक्षित परिणाम तथा चुनौतियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। अंत में नैक समन्वयक रजनी कुमारी के द्वारा कार्यक्रम के समस्त विचारों व प्रस्तुति का निष्कर्ष रखा गया। कार्यक्रम में झारखण्ड कॉलेज डुमरी के प्रो उमाशंकर राय, प्रो मनोज कुमार तिवारी, घाघरा साइंस कॉलेज बगोदर के डॉ सीमा कुमारी तथा रंजन कुमार, टेकलाल महतो डिग्री कॉलेज बिश्नुगढ़ के राहुल कुमार गुप्ता व कृष्णा बैठा समेत पारसनाथ कॉलेज के सभी शिक्षक कर्मी उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।