Hindi Newsझारखंड न्यूज़गिरिडीहEye check-up camp organized for students in Sariya

स्कूली छात्रों के दृष्टि दोष के लिए जांच शिविर

प्रखंड संसाधन केंद्र सरिया में विद्यालय में अध्यनरत छात्रों के लिए नेत्र शिविर का आयोजन किया गया, 95 छात्रों में दृष्टि दोष की जांच की गई और उन्हें चिन्हित किया गया। चश्मा वितरण की योजना बनाई गई है।

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहTue, 6 Aug 2024 07:09 PM
share Share

सरिया, प्रतिनिधि। जिला शिक्षा अधीक्षक सह अपर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी के निर्देशानुसार मंगलवार को प्रखंड संसाधन केंद्र सरिया के प्रांगण में एक शिविर का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय में अध्यनरत छात्रों के दृष्टि दोष की जांच की गई। संबंधित विद्यालय के छात्रों को नोडल शिक्षकों द्वारा नेत्र जांच हेतु शिविर तक लाया गया। इस संबंध में रिसोर्स शिक्षक राकेश कुमार ने बताया कि उक्त शिविर के सफल संचालन के लिए अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी के निर्देशानुसार सरिया में डॉक्टर प्रवीण कुमार बच्चों के नेत्र की जांच की जिसमें दृष्टि दोष से संबंधित 95 विद्यार्थियों को चिन्हित किया गया। दृष्टि दोष जनित सभी बच्चों को आवश्यकतानुसार अगले माह चश्मा वितरण किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें