Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsEncroachment Removal Drive in Bagodar Continues Bulldozers Demolish Shops

बगोदर बाजार में दूसरे दिन भी चला अतिक्रमण हटाओ अभियान

बगोदर बाजार में अतिक्रमण हटाओ अभियान का दूसरा दिन जारी रहा। प्रशासन ने कई दुकानों को बुलडोजर से ढहाया। अभियान 25 फरवरी से शुरू हुआ था, जिसमें अतिक्रमणकारियों को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया गया था।...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहFri, 28 Feb 2025 03:52 AM
share Share
Follow Us on
बगोदर बाजार में दूसरे दिन भी चला अतिक्रमण हटाओ अभियान

बगोदर, प्रतिनिधि। बगोदर बाजार में अतिक्रमण हटाओ अभियान गुरुवार को दूसरे दिन भी जारी रहा। इस दौरान अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन का बुलडोजर भी चला। इस बीच कई दुकानों को बुलडोजर से ढ़ाह दिया गया। अतिक्रमण हटाओ अभियान का नेतृत्व सीओ मुरारी नायक और थाना प्रभारी विनय कुमार यादव कर रहे थे। बता दें कि प्रशासन के द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान की शुरुआत 25 फरवरी को की गई थी। अतिक्रमण हटाने के पूर्व अतिक्रमणकारियों को प्रशासन के द्वारा 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया गया था। इस बीच अतिक्रमण नहीं हटाए जाने पर प्रशासन के द्वारा बुलडोजर चलवाकर अतिक्रमण हटाने की शुरुआत की गई थी। इसके बाद अतिक्रमणकारियों के द्वारा अपनी दुकानों को स्वयं से हटाया जा रहा था। इस बीच 26 फरवरी को शिवरात्रि के कारण अभियान रूक गया था। इस बीच कई दुकानों को हटाया नहीं गया था। जिसे हटाने के लिए प्रशासन के द्वारा बुलडोजर चलवाकर अतिक्रमण हटाया गया। अतिक्रमण हटाओ अभियान के कारण बगोदर बाजार अस्त- व्यस्त दिख रहा था। एक तरफ प्रशासन का बुलडोजर अतिक्रमण हटाने में जुटा था तो दूसरी तरफ ढाहे गए दुकानों के बांस- बल्ले, लोहा के पाइप, दरवाजा आदि निकालने की जुगत में संबंधित दुकानदार जुटे हुए थे। अतिक्रमण हटाओ अभियान के कारण फिलहाल बाजार की सूरत भी बदल गई है। जहां - तहां पड़ी ध्वस्त दुकानों के मलबा से बाजार की सूरत बदला हुआ है। इधर, अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान रामनाथ साव नामक एक दुकानदार को चोंट भी लगी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें