बिजली चोरी को लेकर छापेमारी अभियान चला
देवरी में विद्युत विभाग ने सहायक अभियंता रामसुंदर राम के नेतृत्व में अवैध बिजली चोरी के खिलाफ छापेमारी की। चतरो, पुरनाबथान, बरवाडीह और रानीडीह गांवों में नौ लोगों को बिजली चोरी करते पकड़ा गया। उनके...

देवरी, प्रतिनिधि। विद्युत विभाग जमुआ के सहायक अभियंता रामसुंदर राम के नेतृत्व में बुधवार को देवरी के विभिन्न गांवों में छापेमारी अभियान चलाया गया। जिसमें अवैध ढंग से बिजली चोरी करते हुए लोगों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया। टीम में शामिल विभाग के अधिकारी व कर्मियों ने देवरी के चतरो, पुरनाबथान, बरवाडीह व रानीडीह गांव में छापेमारी अभियान चलाया। अभियान के दौरान नौ लोगों को एलटी लाइन में टोका लगाकर विद्युत ऊर्जा की चोरी करते हुए पकड़ा गया। सहायक अभियंता श्री राम ने बताया कि बिजली चोरी करते हुए धराये लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाने की प्रकिया शुरू कर दी गई है।
अभियान में सोनू सुमन, राजीव रंजन, संतोष कुमार, कांग्रेस राय, रोहित वर्मा, अकबर आलम आदि लोग उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।