बिजली चोरी के आरोप में छह पर केस
बेंगाबाद में बिजली चोरी के आरोप में छह लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। बिजली विभाग के जेई अमित कुमार की शिकायत पर थाना कांड संख्या 33/2025 के तहत मामला दर्ज किया गया है। अभियुक्तों में मो आलम, मो...
Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहFri, 7 March 2025 04:13 AM

बेंगाबाद, प्रतिनिधि। बिजली चोरी के आरोप में बेंगाबाद थाना में छह लोगों के विरूद्ध केस दर्ज किया गया है। बिजली विभाग के जेई अमित कुमार द्वारा थाना में दिए गए आवेदन के आधार पर थाना कांड संख्या 33/2025 के तहत केस दर्ज किया गया है। इसमें कर्णपुरा के मो आलम, मो सागिर, शिवशंकर मोदी, रविंद्र वर्मा और कर्णपुरा के चांद अंसारी एवं बबली देवी को अभियुक्त बनाया गया है। जेई द्वारा थाना में दिए गए आवेदन में उल्लेख किया गया है कि वेलोग टोंका लगाकर विद्युत उर्जा की चोरी करते पाए गए। मौके पर बिजली विभाग की टीम ने बिजली तार भी जब्त किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।