Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsElectricity Department Raids Seven Locations for Illegal Power Theft in Sariya

कोयरीडीह में बिजली विभाग का छापा, लगाया 70 हजार जुर्माना

सरिया के कोयरीडीह में बिजली विभाग ने अवैध बिजली जलाने के आरोप में सात स्थानों पर छापेमारी की। इस मामले में सात लोगों पर सरिया थाना में मामला दर्ज किया गया है और उन्हें 70 हजार रुपये का दंड लगाया गया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहSun, 12 Jan 2025 01:33 AM
share Share
Follow Us on

सरिया, प्रतिनिधि। सरिया के कोयरीडीह में बिजली विभाग ने शुक्रवार को अवैध रूप से बिजली जलाने के आरोप में सात स्थानों में छापेमारी की। इस मामले में कुल सात लोगों पर सरिया थाना में मामला दर्ज किया गया है। अवैध बिजली जलाने के मामले में अलाउद्दीन अंसारी पुरनीडीह एवं कोयरीयडीह के रामदेव कुमार,अजय बर्मा, शोयब अंसारी, वरुण कुमार, मुस्लिम अंसारी, शाहिद रज्जा के घर व दुकान में छापेमारी की गई। इन सात लोगों पर 70 हजार रुपये का दंड लगाया गया। सभी लोगों पर हूक लगाकर बिजली चोरी करने का आरोप लगाया गया है। इस छापेमारी में बिजली विभाग के कनीय अभियंता राजेश निरंजन टोप्पो, लाइन मेन राजेश रवानी, विक्की विश्वकर्मा, पंचानंद बर्मा, सौरभ सामन्तो, सोनू यादव, संतोष दास, दीपक सुमन आदि मौजूद थे। इस बाबत बिजली विभाग के जेई ने कहा कि बिजली चोरी करनेवाले बख्शे नहीं जायेंगे। सभी को बिजली कनेक्शन लेकर मीटर लगाना अति आवश्यक है ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें