Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsElectricity Department Cracks Down on Power Theft in Jamua

बिजली चोरी को लेकर छह लोगों पर प्राथमिकी

जमुआ प्रखंड में बिजली विभाग ने बिजली चोरी के खिलाफ सख्त कदम उठाए हैं। सहायक अभियंता रामसुंदर राम की अगुवाई में शुक्रवार को विभिन्न गांवों में छापेमारी की गई। छह लोगों को रंगे हाथ पकड़ा गया है और उनके...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहSat, 8 Feb 2025 03:45 AM
share Share
Follow Us on
बिजली चोरी को लेकर छह लोगों पर प्राथमिकी

जमुआ। जमुआ प्रखंड में बिजली विभाग अब बिजली चोरी को लेकर सख्ती अपना रही है। विभाग राजस्व और बिजली चोरी रोकने के लिए लगातार विशेष अभियान चला रही है। इस अभियान के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में छापामारी कर विद्युत ऊर्जा की चोरी करनेवालों को रंगे हाथों पकड़ा जा रहा है। इसी कड़ी में शुक्रवार को विद्युत विभाग के सहायक अभियंता रामसुंदर राम ने बिजली चोरी के मामले में क्षेत्र के विभिन्न गांव के कुल छह लोगों के विरुद्ध जमुआ थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। जमुआ थाना को दिए आवेदन में सहायक अभियंता ने उल्लेख किया है कि उन्होंने सरफराज आलम एवं रोहित कुमार वर्मा के साथ बिजली चोरी को लेकर छापेमारी की। जिसमें जमुआ थाना क्षेत्र मंगलों निवासी दामोदर वर्मा, श्याम सिंह नावाडीह के पूर्व मुखिया ओमप्रकाश साहू, हरिहर सिंह, पाराखारो गांव के वकील वर्मा, प्यासी देवी, निरीया देवी ये सभी अपने अपने घर पर चोरी छिपे बिजली का उपयोग कर रहे थे। छह लोगों को बिजली चोरी करते पकड़ा गया है। सहायक अभियंता रामसुंदर राम ने बताया कि इससे विभाग को राजस्व की क्षति हुई है। छह लोगों के विरुद्ध जुर्माना करते हुए जमुआ थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें