Hindi Newsझारखंड न्यूज़गिरिडीहElection Security Checkpoints Set Up in Jamua Ahead of Assembly Elections

चुनाव को लेकर कई वाहनों की हुई जांच

जमुआ में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए प्रशाशन ने सुरक्षा उपाय किए हैं। कई स्थानों पर चेक पोस्ट लगाए गए हैं, जहां वाहनों की बारीकी से जांच की जा रही है। पुलिस और एफएसटी टीम द्वारा वाहनों की पूरी तलाशी...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहSun, 3 Nov 2024 02:17 AM
share Share

जमुआ। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशाशन अलर्ट मोड़ पर है। सुरक्षा की दृष्टि से प्रखंड के कई जगहों में चेक पोस्ट लगाया गया है। जहां हर आते जाते वाहनों की बारीकी से चेकिंग की जा रही है। इसी कड़ी में शनिवार को जमुआ के प्रतापपुर में लगाये गए पुलिस बेरियर में कई वाहनों का जांच की गई। रास्ते से गुजर रही सभी गाड़ियों को पुलिस बल एवं एफएसटी टीम द्वारा रोक कर पूरी तलाशी ली गई। ज्ञात हो कि विधानसभा चुनाव प्रत्यक्ष व पारदर्शी कराने को लेकर प्रखंड प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद नज़र आ रहा है। चेकिंग में शामिल रामरतन भारद्वाज ने कहा कि विधानसभा चुनाव को लेकर बैरियर लगाया गया है। जिससे क्षेत्र में किसी तरह के क्राइम को नियंत्रित किया जा सके। इसके अलावा चुनाव में वैसे लोगों पर विशेष नज़र रखी जा रही है, जो चुनाव में उन्माद फैलाते हैं। वहीं उन्होंने कहा कि उक्त बेरियर में तीन शिफ्ट में कर्मियों का प्रतिनियोजन किया गया। मौके पर एएसआई दन्दू राम हेम्ब्रम, पुलिस जवान सुभाष कर्मकार, श्रीकांत ओझा सहित कई अन्य उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें