चुनाव को लेकर बिरनी पुलिस चुस्त, किया फ्लैग मार्च
बिरनी थाना क्षेत्र में 20 नवम्बर को होनेवाले मतदान को लेकर पुलिस ने चुनाव बूथों का निरीक्षण किया और बीएसएफ जवानों के साथ फ्लैग मार्च किया। थाना प्रभारी आकाश भारद्वाज ने बताया कि प्रशासन पूरी तरह से...
बिरनी, प्रतिनिधि। बिरनी थाना क्षेत्र में 20 नवम्बर को होनेवाले मतदान को लेकर पुलिस ने विभिन्न चुनाव बूथ का निरीक्षण कर बीएसएफ जवानों के साथ पलौंजिया बाजार में फ्लैग मार्च किया। इस संदर्भ में बिरनी थाना प्रभारी आकाश भारद्वाज ने जानकारी देते हुए बताया कि चुनाव को लेकर प्रशासन बिल्कुल तैयारी कर चुका है। हर बूथ पर प्रशासन के कड़े इंतजाम होंगे। बिरनी पुलिस के साथ बीएसएफ के सैकड़ों जवान भी साथ होंगे। इस पंचवर्षीय चुनाव पर्व में किसी भी तरह के हलचल को तत्काल रोक सके। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अगर कहीं भी मतदान के समय कोई गड़बड़ी करने की कोशिश हो तो तुरंत पुलिस को खबर करें। कहा कि माहौल बिगाड़ने वालों के साथ पुलिस सख्ती से निपटेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।