Hindi Newsझारखंड न्यूज़गिरिडीहElection Preparations Meeting with Petrol Pump Operators and Bank Managers in Dumri for 2024 Assembly Elections

पेट्रोल पंप के संचालकों तथा बैंक प्रबंधकों के साथ एसडीएम ने की बैठक

डुमरी विधानसभा निर्वाचन 2024 के लिए एसडीएम ने पेट्रोल पम्प संचालकों और बैंक प्रबंधकों के साथ बैठक की। बैठक में पेट्रोल और डीजल की खपत पर नजर रखने, चुनावी उम्मीदवारों के लिए शून्य बैलेंस खाता खोलने और...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहThu, 24 Oct 2024 01:15 AM
share Share

डुमरी, प्रतिनिधि। डुमरी विधानसभा निर्वाचन 2024 के निमित अनुमण्डल क्षेत्र के सभी पेट्रोल पम्प के संचालकों तथा बैंक प्रबंधकों के साथ एसडीएम सह निर्वाची पदाधिकारी ने बुधवार को अपने कार्यालय कक्ष में बैठक की। बैठक में डुमरी विधानसभा चुनाव में आवश्यकता से अधिक पेट्रोल की खपत एवं अचानक किसी व्यक्ति या पार्टी विशेष के द्वारा अधिक मात्रा में पेट्रोल व डीजल की खरीदगी पर नजर रखने एवं इसकी सूचना निर्वाची पदाधिकारी डुमरी को देने का निदेश दिया गया। साथ ही उपस्थित बैंक प्रबंधकों को चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों का शून्य बैलेंस में खाता खोलने हेतु तथा 10 लाख रुपए से अधिक का लेन देन एवं संदिग्ध लेन देन की सूचना निर्वाची पदाधिकारी को देने को कहा गया। बैठक में डुमरी अनुमण्डल क्षेत्र के सभी पेट्रोल पम्प के संचालक व बैंक प्रबंधक उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें