Hindi Newsझारखंड न्यूज़गिरिडीहElection Observer Reviews Booth Preparations in Jamua Assembly Constituency

सामान्य प्रेक्षक ने बूथों का निरीक्षण कर किया भौतिक सत्यापन

जमुआ विधानसभा क्षेत्र में विधानसभा चुनाव के लिए सामान्य प्रेक्षक आइइएस भावेश मिश्रा ने विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने भौतिक सत्यापन कर मूलभूत सुविधाओं की जानकारी ली और अधिकारियों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहSat, 2 Nov 2024 01:08 AM
share Share

जमुआ, प्रतिनिधि। विधानसभा चुनाव को लेकर सामान्य प्रेक्षक (ऑब्जर्वर) आइइएस भावेश मिश्रा ने गुरुवार को जमुआ विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आधे दर्जन से अधिक बूथों का निरीक्षण कर तैयारी का जायजा लिया। उन्होंने जमुआ के उत्क्रमित मध्य विद्यालय चुंगलखार के बूथ संख्या 172, 173 एवं 174, मध्य विद्यालय सूरही की बूथ संख्या 175 एवं 176, मध्य विद्यालय जमुआ के बूथ नंबर 320 तथा प्राथमिक विद्यालय प्रतापपुर की बूथ संख्या 321 एवं 322 का भ्रमण कर भौतिक सत्यापन कर वस्तुस्थिति का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान मतदान केंद्रों में मूलभूत सुविधाओं जैसे पेयजल, बिजली आपूर्ति, छाया हेतु शेड, महिला-पुरुष हेतु अलग अलग शौचालय, रैंप आदि वहीं फर्नीचर से संबंधित सभी आधारभूत सुविधाओं की भी जानकारी ली गई तथा संबंधित अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इसके अलावा सामान्य प्रेक्षक ने बीएलओ एवं बीएलओ सुपरवाइजर को शत प्रतिशत मतदान के लिए मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमण कर मतदाताओं को शत प्रतिशत मतदान के लिए जागरुक करने की बात कही। ताकि ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदाता अपने मत का उपयोग सुनिश्चित कर सकें। इस दौरान संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापक से भी बातचीत की गई जहां उन्होंने कहा कि मतदान तिथि 20 नवंबर को होनेवाले विधानसभा चुनाव में मतदान के लिए अधिक से अधिक लोगों को प्रेरित करें। मौके पर प्रेक्षक भावेश मिश्रा ने उपस्थित एआरओ सह जमुआ बीडीओ अमल कुमार एवं सीओ संजय पांडेय को निर्देश देते हुए कहा कि स्वतंत्र निर्भीक और निष्पक्ष चुनाव कराना हम प्रशासन की जिम्मेवारी है। जिसे देखते हुए आप सभी नित्य हर बिंदु पर बूथों का भौतिक सत्यापन का कार्य जारी रखें जहां कमियां पाई जाती है। मौके पर बीपीआरओ सहदेव महतो, बीपीओ, नित्यानंद चौधरी, प्रवीण कुमार सहित संबंधित बूथों के बीएलओ एवं बीएलओ सुपरवाइजर तथा शिक्षक उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें