Hindi Newsझारखंड न्यूज़गिरिडीहElection Claims Heat Up in Jamua as Counting Approaches

जमुआ में दो प्रत्याशी कर रहे अपनी जीत का दावा

जमुआ में चुनावी नतीजे की गणना से कुछ घंटे पहले ही, झामुमो उम्मीदवार केदार हाजरा और भाजपा प्रत्याशी मंजू कुमारी ने अपनी जीत का दावा किया है। केदार ने सभी वर्गों, विशेषकर अकलियत और आदिवासी समुदाय का...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहFri, 22 Nov 2024 03:33 PM
share Share

जमुआ। मतगणना में महज कुछ ही घंटे बाकी हैं, बावजूद इसके चुनावी जीत के दावे का दौर अब भी जारी है। जमुआ के झामुमो उम्मीदवार और निवर्तमान विधायक केदार हाजरा से चुनावी परिणाम के बारे में पूछे जाने पर केदारा हाजरा का कहना था कि उन्हें सभी वर्ग और समुदाय का वोट मिला है। कहा कि अकलियत ओर आदिवासी समुदाय का वोट उन्हें एकमुश्त प्राप्त हुआ है। इसके अतिरिक्त दलितों का वोट भी उन्हें मिला है। कहा कि उन्हें सभी वर्गों का वोट मिला है। इधर भाजपा प्रत्याशी मंजू कुमारी ने कहा कि विस चुनाव में उन्हें छात्र युवा, महिला समेत सभी लोंगो का वोट मिला है। कहा कि हेमन्त सरकार की छात्र और युवा विरोधी नीतियों से आक्रोशित युवा वर्ग ने उन्हें जमकर वोट दिया है। कहा कि उनकी जीत को लेकर कहीं कोई संशय नहीं है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की राष्ट्रवादी नीतियों को जमुआ में भरपूर समर्थन मिला है। भाजपा के झारखंड सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी को सीएम बनने के लिए जमुआ के मतदाताओं ने भाजपा के पक्ष में मतदान किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें