Hindi Newsझारखंड न्यूज़गिरिडीहElderly Voters Show Enthusiasm in Democratic Festival Despite Challenges in Bagodar

उत्साह से लबरेज बुजुर्गों ने पहाड़ी में चढ़कर डाले वोट

बगोदर में लोकतंत्र महापर्व के दौरान बुजुर्ग वोटरों का उत्साह देखने को मिला। पहाड़ी पर स्थित मतदान केंद्र तक पहुंचने में कठिनाइयों का सामना करते हुए भी बुजुर्ग वोटर डंडा और परिवार की मदद से मतदान करने...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहThu, 21 Nov 2024 01:57 AM
share Share

बगोदर। लोकतंत्र महापर्व को लेकर युवा वोटरों के साथ बुजुर्ग वोटरों में भी उत्साह देखने को मिला। बुजुर्गों वोटरों ने डंडा और अपनों के सहारे दर्जनों सीढ़ियों पर चलकर पहाड़ी पर चढ़कर अपने चहेते उम्मीदवारों के पक्ष में मतदान किया। दरअसल, बगोदर प्रखंड के तिरला पंचायत के लालीबखरी में एक ऐसा मतदान केंद्र है जो पहाड़ी पर स्थित है। धरातल से एक सौ मीटर से भी अधिक ऊंचाई पर मतदान केंद्र रहने के कारण बुजुर्ग वोटरों के पहाड़ी पर चढ़ने और उतरने में परेशानियों का भले ही सामना करना पड़ा मगर उनमें उत्साह की कोई कमी नहीं देखी गई। पहाड़ी के ऊपर उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय है। जिसमें दो मतदान केंद्र क्रमशः 409 और 410 है। पहाड़ी पर स्थित इस मतदान केंद्र तक जाने के लिए पीसीसी सड़कें बनी हुई है और सीढ़ियां है। यहां के वोटर पहाड़ी पर चढ़कर मतदान करते हैं। बुजुर्ग वोटरों ने भी पहाड़ी पर चढ़ने में हार नहीं मानी और लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी सहभागिता दिखायी। हालांकि बुजुर्ग वोटरों को पहाड़ी स्थित मतदान केंद्र तक ले जाने में उनके परिजनों के अलावा सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भी साथ दिया। 85 वर्षीय वोटर इंदो महतो वोट देने के लिए जा रहे थे। वे डंडे के सहारे पहाड़ी पर चढ़ रहे थे जबकि परिजनों के द्वारा उन्हें पहाड़ी चढ़ने और उतरने में सहयोग किया जा रहा था। बुजुर्ग वोटर बताते हैं कि लोकतंत्र के इस महापर्व में वे हमेशा वोट करते आए हैं और इस बार भी वोट किए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें