ट्रेन की चपेट में आने से वृद्ध व्यक्ति की मौत
मधुपुर गिरिडीह रेल खंड पर भंडारीडीह पोल संख्या 12 के पास एक वृद्ध व्यक्ति की ट्रेन की चपेट में आने से घटनास्थल पर ही मौत हो गई। शव की पहचान नहीं हो पाई है, लेकिन वह आदिवासी समाज का प्रतीत होता है।...
बेंगाबाद। मधुपुर गिरिडीह रेल खंड पर भंडारीडीह पोल संख्या 12 के पास मंगलवार देर शाम पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आने से एक वृद्ध व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। शव की पहचान नहीं हो पायी है। मृतक के हाथ में एक कुल्हाड़ी था और धोती कुर्ता पहना हुआ है। घटना के बाद बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई, लेकिन किसी ने शव की पहचान नहीं हो पायी है। शव को देखने से आदिवासी समाज का कोई वृद्ध व्यक्ति प्रतीत होता है। बताया जाता है कि भंडारीडीह रेल लाइन पार करने के समय वृद्ध मधुपुर से गिरिडीह की ओर जा रही पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आने से उसकी घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद जेआरपी एंव स्थानीय पुलिस को इस घटना की सूचना नहीं मिली थी। शव रेल खंड पर यूं ही पड़ा हुआ था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।