पेंशन भुगतान की मांग को लेकर सीएम को पत्र
बगोदर प्रखंड क्षेत्र के बुजुर्गों और विधवाओं को चार महीने से पेंशन नहीं मिल रहा है, जिससे उन्हें गंभीर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मुखिया सविता रजक ने इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन...
बगोदर। बगोदर प्रखंड क्षेत्र के बुजुर्गों एवं विधवाओं को पेंशन नहीं मिल रहा है। इससे उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। एक तरफ 18 साल से ऊपर के युवतियों एवं महिलाओं को मंईयां सम्मान योजना की राशि मिलने से जहां उत्साह का माहौल है। वहीं चार महीने से पेंशन नहीं मिलने से बुजुर्गों एवं विधवाओं में मायूसी है। विधवाओं एवं बुजुर्गों को पेंशन नहीं मिलने के मामले को जरमुन्ने पश्चिमी पंचायत के मुखिया सविता रजक ने गंभीर बताया है। इस मामले को लेकर उन्होंने मंगलवार को सीएम हेमंत सोरेन को पत्र लिखकर विधवाओं एवं बुजुर्गों का बकाया पेंशन राशि भुगतान किए जाने की दिशा में पहल किए जाने की मांग की है। पत्र में उन्होंने कहा है कि जरमुन्ने पश्चिमी पंचायत के विधवाओं एवं बुजुर्गों को चार महीने से पेंशन नहीं मिल रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।