भरकट्ठा में आठ दिवसीय श्रीगोपाल गोशाला मेला महोत्सव शुरू
बिरनी के भरकट्ठा में 10 से 17 नवंबर तक आठ दिवसीय श्री गोपाल गोशाला मेला आयोजित किया गया है। पुजारी गणेश झा द्वारा उद्घाटन किया गया। मेले में राधा-कृष्ण सहित देवी-देवताओं की सुंदर मूर्तियों से सजावट की...
बिरनी, प्रतिनिधि। बिरनी प्रखण्ड के भरकट्ठा में आठ दिवसीय श्री गोपाल गोशाला मेले का आयोजन किया गया है। यह मेला 10 नवंबर से शुरू होकर 17 नवंबर तक चलेगा। पुजारी गणेश झा द्वारा विधिवत नारियल फोड़कर तथा फीता काटकर मेले का उद्घाटन किया। इस गोशाला मेले को भव्य तरीके से सजाया गया है। साथ ही मंदिर को आकर्षक रूप दिया गया है। वहीं मेले को आकर्षक बनाने के लिए राधा-कृष्ण समेत विभिन्न देवी देवताओं को सुंदर मूर्ति से सजाया गया है। जानकारी के अनुसार, यह गोशाला मेला पिछले 31 वर्षों से प्रत्येक वर्ष किया जाता है। हर दिन मेले का आयोजन होना है। जिसमें प्रखण्ड क्षेत्र से हजारों की संख्या में लोग मेले में पहुंचते हैं। लोगों के मनोरंजन के लिए मेले में कई प्रकार के नये नये झूले लगाए गए हैं। बच्चों के आकर्षण के लिए खिलौने की दुकान सजाई गई है। खाने पीने के भी स्टाल लगाए गए हैं। मेला की समिति ने बताया कि इस मेले का इतिहास बहुत पुराना और पारंपरिक है। हम मेले में आने वाले सभी श्रद्धालुओं का स्वागत करते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।