Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsE-KYC Review and Ration Distribution Meeting Held for PDS Shopkeepers in Devari

30 तक कार्डधारियों का शत प्रतिशत ई-केवाईसी पूरा करने का निर्देश

देवरी प्रखंड कार्यालय में शनिवार को आपूर्ति पदाधिकारी कमला प्रसाद सिंह ने पीडीएस दुकानदारों के साथ बैठक की। बैठक में ई केवाईसी की समीक्षा करते हुए बताया गया कि 34,694 राशन कार्ड में 1,68,890 लोगों का...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहSun, 13 April 2025 04:41 AM
share Share
Follow Us on
30 तक कार्डधारियों का शत प्रतिशत ई-केवाईसी पूरा करने का निर्देश

देवरी, प्रतिनिधि। देवरी प्रखंड कार्यालय परिसर में शनिवार को आपूर्ति पदाधिकारी कमला प्रसाद सिंह ने पीडीएस दुकानदारों के साथ बैठक की। जिसमें कार्डधारकों का ई केवाईसी एवं ग्रीन कार्डधारकों के बीच राशन वितरण की समीक्षा की। इस संबंध में में एमओ सिंह ने बताया कि ई केवाईसी की समीक्षा करने के क्रम में पाया गया कि प्रखंड के कुल 34 हजार 694 राशन कार्ड में 1 लाख 68 हजार 890 लोगों का नाम जुड़ा है। जिसका ई केवाईसी में अब तक 72 प्रतिशत यानि 1 लाख 21 हजार 478 कार्डधारकों का ई केवाईसी करवा लिया गया है। शेष 28 प्रतिशत यानि 47 हजार 412 कार्डधारकों का ई केवाईसी 30 अप्रैल तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। तीस अप्रैल तक ई केवाईसी नहीं करवाने वाले लाभुकों का नाम राशन कार्ड से हट जाएगा। 15 अप्रैल तक ग्रीन कार्डधारकों को जून 2024 का खाद्यान्न वितरण करने का निर्देश दिया गया।

बैठक में अयोग्य कार्डधारकों की सूची उपलब्ध करवाने व पीडीएस दुकानों में सूचना पट्ट लगाने का निर्देश दिया गया। मौके पर अजय पाण्डेय, प्रदीप कुमार सिंह, प्रेमचंद राय, सुरेंद्र वर्मा, राजेन्द्र वर्मा, शोभन हाजरा, पिंटू हाजरा, रामेश्वर हाजरा, राधेश्याम साव, बलदेव यादव, सुरेश साव, मनोज कुमार राय, प्रदीप पासवान आदि पीडीएस दुकानदार व उनके प्रतिनिधि उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें