Hindi Newsझारखंड न्यूज़गिरिडीहDr Sakib Appointed as Medical In-Charge After Allegations Against Dr Taj

डॉ. ताज प्रभारी से हटे, डॉ. साकिब जमाल को जवाबदेही

बिरनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉ. ताज को उनके खिलाफ महिला स्टाफ द्वारा छेड़छाड़ के आरोपों के बाद हटा दिया गया। नई नियुक्ति के तहत डॉ. साकिब जमाल को चिकित्सा प्रभारी बनाया गया है। डॉ. साकिब ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहSun, 29 Sep 2024 04:43 PM
share Share

बिरनी, प्रतिनिधि। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिरनी के चिकित्सा प्रभारी डॉ ताज को हटाकर डॉ साकिब को नया प्रभार दिया गया। बतला दें कि, अस्पताल के महिला स्टाफ द्वारा चिकित्सा प्रभारी डॉ. ताज एवं मेडिकल कर्मी आशीष कुमार पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया गया था। जिसकी शिकायत बिरनी थाना एवं सीएस से की गई थी। सीएस ने मामले की जांच के लिए टीम बनाई थी। जांच टीम की रिपोर्ट एवं खुद सीएस ने सभी शिकायतकर्ता एवं चिकित्सा प्रभारी से मिल कर मामला को समझा था। शुक्रवार को सीएस ने पत्र जारी कर डॉ. ताज को प्रभारी से हटाते हुए डॉ साकिब जमाल को चिकित्सा प्रभारी नियुक्त किया है।

ज्ञात हो कि डॉ. ताज के व्यवहार से सभी स्टाफ परेशान थे। कोई भी यहां काम नहीं करना चाहते थे। डॉ. साकिब जमाल एवं डॉ फरहीन भी छुट्टी लेकर पिछले 6 महीने से ग़ायब थे जिस वजह से असपताल में सिर्फ एक डॉ. ताज के भरोसे पूरा अस्पताल चल रहा था। ओपीडी में सीएचओ बैठकर मरीज का इलाज करते थे। हालांकि डॉ. साकिब के प्रभारी बनने के साथ डॉ. फरहीन ने भी ड्यूटी ज्वाइन कर ली है। डॉ. साकिब ने प्रभार लेने के बाद कहा कि अस्पताल सुचारू रूप से चलेगा। बंद पड़े सभी सीसीटीवी को शुरू कर दिया गया है। किसी को भी कोई शिकायत है तो वह बेझिझक कार्यालय में आकर शिकायत करें। अविलम्ब शिकायत का समाधान किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें