डीजे लदी वैन पेड़ से टकराई, छह युवक घायल
डुमरी-गिरिडीह पथ पर एक डीजे लदी पिकअप वैन पेड़ से टकरा गई, जिससे छह युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को डुमरी रेफरल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद धनबाद रेफर किया गया। वैन देवघर शादी समारोह से...

डुमरी, प्रतिनिधि। डुमरी-गिरिडीह पथ पर मधुबन थाना क्षेत्र के धावाटांड़ के समीप सोमवार को एक डीजे लदी पिकअप वैन पेड़ से टकराकर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी। घटना में गाड़ी में सवार छह युवक गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलों को स्थानीय लोगों ने डुमरी रेफरल अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को बेहतर इलाज के लिए धनबाद रेफर कर दिया गया। बताया जाता है कि धनबाद के कतरास पचगढ़ी से पिकअप वैन में डीजे बाजा लेकर देवघर शादी समारोह में गए हुए थे। वापस लौटने के क्रम में धावाटांड़ के समीप वैन अनियंत्रित होकर एक पेड़ से जा टकरायी। जिससे पिकअप वैन में सवार डीजे संचालक छह लोग घायल हो गये। घायलों में कतरास पचगढ़ी निवासी लखन कुमार, प्रीतम भुइयां, सूरज भुइयां, छोटू भुइयां के अलावा 2 अन्य युवक शामिल हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।