जबरदहा में स्कूल के द्वितीय स्थापना दिवस पर कई कार्यक्रम
गांडेय प्रखंड के फुलची पंचायत के जबरदहा गांव में दीया पब्लिक स्कूल का द्वितीय स्थापना दिवस मनाया गया। इस अवसर पर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष यदुनन्दन पाठक मुख्य अतिथि रहे। सांस्कृतिक कार्यक्रम में...

ताराटांड़, प्रतिनिधि। गांडेय प्रखंड क्षेत्र के फुलची पंचायत के जबरदहा गांव में संचालित दीया पब्लिक स्कूल का द्वितीय स्थापना दिवस सोमवार को समारोहपूर्वक बनाया गया। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष यदुनन्दन पाठक उपस्थित रहे। स्थापना दिवस पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम का जिला परिषद सदस्य हेंगामुनि मुर्मू, पंचायत के मुखिया लोरेन्स सुनील सोरेन, पूर्व मुखिया भुवनेश्वर राणा आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर विधिवत रुप से शुभारंभ किया। तत्पश्चात विद्यालय में अध्ययनरत बच्चों ने एक से बढ़ कर एक नृत्य, स्पीच, गीत, नाटक आदि प्रस्तुत कर उपस्थित अतिथियों व अभिभावकों का ख़ूब मनोरंजन किया। वहीं स्कूल के डायरेक्टर दिनेश रवानी ने अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन करने के पश्चात अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम के पूर्व अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ देकर किया गया। इस दौरान मौके पर उपस्थित अतिथियों ने अपने विचारों से बच्चों व अभिभावकों की ख़ूब हौसला आफ़ज़ाई की। कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल के सभी शिक्षक-शिक्षिका की सराहनीय भूमिका रही। कार्यक्रम में चुरामन महतो, कारू कोल, सच्चु बैठा, पंकज साव, गणेश हांसदा, बिनोद रवानी, रामचंद्र मंडल सहित सैकड़ों बच्चे-बच्चियां व उनके अभिभावक उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।