Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsDistrict Level Mukhiya Conference Promoting Quality Education and Child Enrollment

‘स्कूलों के अनुसमर्थन में अपना बहुमूल्य समय निकालें मुखिया

गिरिडीह में जिला स्तरीय मुखिया सम्मेलन में विभागीय अधिकारियों ने जनप्रतिनिधियों से विद्यालयों के सुधार और बच्चों के भविष्य के लिए सहयोग करने की अपील की। नई शिक्षा नीति के तहत 3 से 18 साल के बच्चों के...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहTue, 25 Feb 2025 03:12 AM
share Share
Follow Us on
‘स्कूलों के अनुसमर्थन में अपना बहुमूल्य समय निकालें मुखिया

गिरिडीह, प्रतिनिधि। जिला स्तरीय मुखिया सम्मेलन में सोमवार को विभागीय पदाधिकारियों ने मुखिया सहित जनप्रतिनिधियों से विद्यालय के अनुशरण एवं अनुसमर्थन में अपना कुछ बहुमूल्य समय निकालने की अपील की। जिससे बेहतर विद्यालय और बेहतर बच्चों के भविष्य का निर्माण किया जा सके। जिला पंचायत राज पदाधिकारी ने प्रतिनिधियों को मुखिया फंड से विद्यालय में अपना योगदान व सहयोग देने का आह्वान किया। इसके पूर्व स्थानीय प्राधिकार को नई शिक्षा नीति की जानकारी देने के साथ-साथ 3 से 18 आयु वर्ग के सभी बच्चों का नामांकन, ठहराव एवं 12वीं कक्षा तक की शिक्षा पूर्ण संबंधी जानकारी दी गई। टाउन हॉल में सम्मेलन का शुभारंभ पदाधिकारी, मुखिया सहित जनप्रतिनिधियों ने किया। मौके पर जिला शिक्षा अधीक्षक सह अपर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने सम्मेलन के मुख्य बिंदुओं पर प्रकाश डाला। जिसमें बच्चों की नियमित उपस्थिति, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, मध्याह्न भोजन पर विशेष रूप से ध्यान देने का अनुरोध किया। इस दौरान मुखियाओं ने भी मंच से विचार एवं सुझाव रखे। जिसमें मो. असगर इमाम, रविंद्र कुमार, जगदीश प्रसाद, सहदेव यादव, सरिता साव, अशोक लाल, दशरथ रविदास, शब्बीर आलम आदि थे।

विभाग द्वारा पीपीटी के माध्यम से प्रस्तुतिकरण कर जनप्रतिनिधियों के कार्य एवं दायित्व के विषय में सर्वप्रथम विस्तृत रूप से बताया गया। विद्यालयों के सुदृढ़ीकरण, आधारभूत संरचनाओं में उनका योगदान व सहयोग करने की अपील की गई। विद्यालय में चल रहे विभिन्न कार्यक्रम व गतिविधियों एवं बच्चों को प्रदान की जाने वाली सुविधाओं पर विस्तृत प्रकाश डाला गया यथा- आदर्श विद्यालय, आदर्श प्रार्थना सभा, आदर्श शिक्षक, आदर्श चेतना सत्र, विद्यालय प्रबंधन समिति के कार्य एवं दायित्व, नई शिक्षा नीति, निःशुल्क अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम के विषय में बताया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें