गंगापुर में जमीन पर कब्जे का आरोप
खोरीमहुआ अनुमण्डल के गंगापुर में जमीन कब्जा करने को लेकर अर्जुन राम और कैलाश राम के बीच विवाद हुआ है। अर्जुन राम ने आरोप लगाया है कि कैलाश राम और अन्य लोगों ने उनके द्वारा खरीदी गई जमीन पर गुमटी बैठा...
खोरीमहुआ। खोरीमहुआ अनुमण्डल अंतर्गत परसन ओपी क्षेत्र के गंगापुर में ख़रीदगी जमीन पर दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर आरोप लगाते हुए जमीन कब्जा करने का आरोप लगाया है। जहां प्रथम पक्ष के अर्जुन राम ने कैलाश राम के विरुद्ध एसडीएम को आवेदन देकर इंसाफ की गुहार लगाते हुए कहा है कि खाता नम्बर 30, प्लॉट नम्बर 158, रकबा 2 एकड़ 48 डिसमिल के मध्ये 16 डिसमिल अर्जुन राम, पवन राम और मंटू राम के नाम से खरीदगी जमीन है जो 2021 में देवकी राम और सुनील राम से खरीदी गई है। जिसपर घर बनाने के लिए बुनियाद डाले ही थे कि अचानक कैलाश राम, करुण राम, राजेश राम, रोहित राम सहित अज्ञात दर्जनों लोगों द्वारा ओपी परसन प्रभारी सुनील कुमार के उपस्थिति में गुमटी बैठा दिया गया। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी गयी है। वहीं दूसरे पक्ष के गंगापुर निवासी कैलाश राम ने कहा है कि उक्त जमीन बिनोद राम बनाम मेरे पिता स्व. हुरो राम के नाम बिक्री दस्तावेज न. 1872 बुक न. 1 भोलुम न. 32 पेज न. 543 तारीख 03/04/2008 ई० से प्राप्त है। बिनोद राम और हमलोग एक ही खतियानी रैयत हैं जबकि जिस वक़्त रजिस्ट्री हुई उस वक़्त लगभग होल्डिंग चौहद्दी के अनुसार अंकित किया गया था। जिसपर हमलोग एक साथ रहने के कारण जोत आबाद करते आ रहे हैं। लेकिन फर्जी एग्रीमेंट के द्वारा अर्जुन राम, पवन राम, मिंटू राम साकिन अरगाली थाना परसन ओपी (धनवार) ने कार्य करने में बाधा उत्पन्न कर रहे हैं जबकि मेरे द्वारा पूर्व से उस प्लाट पर मेरे चाचा केदार राम का मकान एवं मेरा रोड तरफ गुमटी अवस्थित है। जिसके पीछे मेरे द्वारा बुनियाद कर मकान बनाया जा रहा था जिसे अर्जुन राम वगैरह ने ढाह दिया है एवं पचास बैग सीमेंट को लूटकर ले गए तथा धमकी दी की पांच लाख रुपए दो वरना घर नहीं बनाने देंगे। जिसकी सूचना थाना ओ.पी. प्रभारी परसन को दी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।